सीएचसी खैर पर मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

-शिविर में मानसिक रोग से पीड़ित 145 मरीजों को दवाइयां प्रदान की गई

अलीगढ़, 04 मार्च 2022। जिले में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर पर मानसिक रोग हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीके राजपूत व डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी की अध्यक्षता में किया। मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सिंह व मानसिक रोग विभाग की कंसलटेंट साइकैटरिस्ट डॉ. अंशु एस सोम व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा कुलश्रेष्ठ ने भी कैंप में सहभागिता प्रदान की। 

इसके साथ ही वहां उपस्थित मरीजों में मानसिक रोगों की स्क्रीनिंग की गई और शिविर में आए 145 लोगों को दवाइयां प्रदान की गई और जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित लिखित पर्चे बांटे गए। इसके अलावा साइकोलॉजिस्ट द्वारा मरीजों को विस्तार से मानसिक रोग के बारे में जानकारी दी गई। 

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक और इलाज के प्रति गंभीर होने की अपील की और उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज पूर्ण रूप से नि:शुल्क उपलब्ध है, जिसका फायदा सप्ताह में किसी भी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आकर उठाया जा सकता है।

 

जिला चिकित्सालय के कंसलटेंट सायकाइट्रिस्ट डॉ. अमित सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कैंप में बहुत सारे नशे के मरीज या उनके परिवार के लोगों ने भी आकर जानकारी एकत्रित की और भविष्य में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में इलाज कराने को सुनिश्चित किया जाएगा।

 

मानसिक रोग विभाग की कंसलटेंट साइकैटरिस्ट डॉ. अंशु एस सोम ने बताया कि इस तरह का मेगा मेंटल हेल्थ कैंप जिला अलीगढ़ में पहली बार आयोजित किया गया है, इसी क्रम में अभी आयोजन 10 मार्च को इगलास में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस कैंप के माध्यम से लोगों से अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगों को नजर अंदाज न करें जल्द से जल्द इलाज के विषय में सोचा जाए और झाड़-फूंक या ऊपरी चक्कर में फस कर समय और धन की बर्बादी से बचने की अपील की गई। 

 

ब्लाक खैर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी नंबर सिक्स बी में सोमवार व बुधवार और शुक्रवार को आने के लिए कहा गया। इस कैंप में बहुत सारे मानसिक मंद बुद्धि बच्चों में लोगों को भी पहचान कर आगे के लिए इलाज और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी प्रदान की गई। कैम्प में आए मरीजों ने सर दर्द, दौरे व तनाव और अवसाद की शिकायत के साथ अपनी समस्या का समाधान किया।

 

मेगा मेंटल हेल्थ कैंप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ व नोडल मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके राजपूत एवं एफएलसी रागिनी प्रताप द्वारा प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *