डीएम-एसएसपी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतगणना के सम्बन्ध में की बैठक

मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये कार्मिक मतगणना को त्रुटिरहित एवं निष्पक्षता से सम्पन्न करायें राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें, विजय जुलूस पूर्णतः रहेगा प्रतिबन्धित

 अलीगढ 05 मार्च 2022 (सू0वि0) जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत 10 मार्च को कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर में आयोजित होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, एसएसपी एवं समस्त आरओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम पडाव मतगणना को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुये मतगणना की पवित्रता एवं पारदर्शिता को बनाये रखने एवं मतगणना जैसे तकनीकी कार्य को निष्पक्षता से त्रुटिरहित एवं कुशलतापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जरा सी चूक एवं लापरवाही सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, इसलिये मतगणना में गलती से भी गलती करना अक्षम्य है अतः मतगणना में लगे कार्मिकों को चाहिये कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करके सटीकता से त्रुटिरहित एवं पारदर्शितापूर्ण मतगणना सम्पन्न करायें। 

 डीईओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों से आग्रह किया कि समय रहते मतगणना अभिकर्ताओं के पास सम्बन्धित आरओ से बनवा लें। अभिकर्ता साफ-सुथरी छवि के होने चाहिये, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेन्ट नहीं बनेंगे। मतगणना अभिकर्ता आरओ द्वारा निर्गत पास के साथ ही अनिवार्य रूप से अपना स्वयं का फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ में रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेंगे। आरओ टेबिल पर एक समय में केवल प्रत्याशी या मतगणना अभिकर्ता ही रह सकेंगे। राजनैतिक दल यह सुनिश्चित करें कि मतगणना स्थल के बाहर अनावश्यक भीड़ न हो। सभी प्रत्याशी एवं जनप्रतिनिधि परिपक्वता का परिचय देते हुए अनावश्यक कटाक्ष एवं टीका-टिप्पणी से बचें। अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलने दें जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।   

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए खैर एवं इगलास विधानसभा में संख्या अधिक होने के कारण स्कैनिंग के लिए 4-4 टेबिल लगाई जाएंगी जबकि अतरौली के लिए 01 एवं अन्य सभी विधान सभा के लिए 01-01 टेबिल लगेंगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए सभी विधानसभाओ के लिए 04-04 टेबिल निर्धारित की गयीं हैं और ईवीएम की काउंटिंग 14-14 टेबिल पर होगी। काउंटिंग के पश्चात 45 दिन तक सभी ईवीएम वेयर हाउस में रहेंगी और उसके उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य स्थानों पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विधान सभाओं में 1-1 प्रेक्षकगण के साथ ही कोल एवं शहर विधानसभा के लिए मतगणना के दौरान भी अलग-अलग प्रेक्षक होंगे। जबकि मतदान के दौरान इन दो विधानसभा के लिए एक ही प्रेक्षक नामित थे।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं को प्रातः 06 बजे के बाद प्रवेश दिया जाएगा। मण्डी के गेट नम्बर 01 से शासकीय कर्मी, पुलिस कर्मी, अधिकारी व प्रेक्षक प्रवेश करेंगे जबकि गेट नम्बर 02 से प्रत्याशी एवं मतदान अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। लाउडस्पीकर के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को प्रसारित किया जाएगा। 200 मीटर के अन्दर वैध पासधारक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नव निर्वाचित प्रत्याशी मर्यादा पूर्वक अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। विजय जुलूस पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों का आव्ळान किया कि विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन करें। कानून व्यवस्था को प्रभावित न होने दें। दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। 

 बैठक में एडीएम वित्त विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एसपी ट्रैफिक समेत समस्त आरओ, सम्बन्धित अधिकारीगण व रजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *