हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष ने ग्राम वासियों के साथ शहीद दिवस पर वीरों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया

अलीगढ़ खैर तहसील के ग्राम पला चांद पर शहीद भगत सिंह शहीद सुखदेव शहीद राजगुरू के बलिदान दिवस पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष युवा राजेश कुमार एवं समस्त ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इसी बीच जिला अध्यक्ष युवा राजेश कुमार ने बताया कि 22 मार्च की रात तक अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर चढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली थी. हर रात की ही तरह इस रात भी ये तीनों वीर जवान मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने का ख्‍वाब देख रहे थे. पूरे देश में यह खबर आग की तरह फैल गई थी. वो रात सिर्फ इन तीनों वीरों के परिवारों के लिए ही नहीं, हजारों-लाखों माताओं के लिए भारी गुजरी. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि अंग्रेज सरकार को तय समय से 11 घंटे पहले ही 23 मार्च को इन्‍हें फांसी शाम 7 बज के 33 मिनट पर फांसी दे दी थी। और कहा कि प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं। ‘ ‘देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। ‘ ‘मुसीबतें इंसान को पूर्ण बनाने का काम करती हैं, हर स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। ‘ ‘क्रांति मनुष्य का जन्म सिद्ध आधिकार है साथ ही आजादी भी जन्म सिद्ध अधिकार है और परिश्रम समाज का वास्तव में वहन करता है। इस मौके पर डॉ ओमवीर सिंह, पवन चौधरी, राहुल चौधरी, पिंकू तोमर, अजय तोमर, अनिल चौधरी, सोनू कुमार, प्रेम पांचाल जी, पुसन तोमर, ललित शर्मा, प्रिंस चौधरी, लोकेश उर्फ़ मोटे, एवं आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *