शाहजहांपुर : पीड़िता शिल्पी अवस्थी काट रही है थाने के चक्कर, नहीं सुनवाई हो रही है थाने में

आशीष अवस्थी की रिपोर्ट

शाहजहांपुर : आज दिनांक 14 तारीख मई 2022 को पीड़िता शिल्पी अवस्थी पत्नी अर्पित अवस्थी पुत्री स्वर्गीय हरीराम मिश्रा निवासी ग्राम बेटी थाना शेरा मऊ दक्षिणी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा शेरा मऊ थाना किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है |

मुलजिम फरार बाहर घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है निवेदन यह है कि प्रार्थी निवासी ग्राम बेटी खाना शेरा मऊ दक्षिणी जिला शहजानपुर की निवासी है |

प्रार्थी की शादी आज से लगभग 16 वर्ष पूर्व निवासी ग्राम नगला थाना बलिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के साथ हुई है रजनी की शादी में प्रार्थिनी की मां ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था जिससे मेरे पति व सास श्रीदेवी ससुर राजकुमार अवस्थी देवर अमित अवस्थी व कपिल अवस्थी देवरानी पूनम पत्नी अमिता नंदनी अवस्थी संतुष्ट नहीं थे |

उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट डिजायर की मांग करते हुए आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व प्राथमिक को मारपीट कर घर से निकाल दिया और कहा कि तुम्हारी मां के नाम पर जो जमीन है वह मेरे नाम करा दो अन्यथा मेरे घर पर मत आना नहीं तो जान से मार दूंगा |

आज दिनांक 16 2022 को समय 3:00 बजे उपरोक्त सभी लोग को एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर मेरे घर आए तथा मेरे मेरी मां प्रेमलता मिश्रा के साथ मारपीट करते हुए मेरी मां मेरी मां के कान के कुंडल खींच लिए मेरा एक मंगलसूत्र लिया तथा मारपीट में मुझे मेरी मां को काफी चोटें आई हैं मेरी मां ने होली के खर्च के लिए आज ही ₹23300 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से निकाले थे |

वह भी पैसा उपरोक्त लोगों ने लूट लिया था मुझे मेरे बच्चों को अपहरण करने की नियत से गाड़ी में बैठने लगे जिससे शोर-शराबा सुनकर मेरे गांव की रचना अवस्थी अखिलेश मौके पर आ गए |

उपरोक्त गांव वालों के काटने पर उपरोक्त जान से मारने की धमकी अगली बार देख लेने के लिए कह कर भाग गए यात्री ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया तब तक मुलजिम भाग गया अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की कृपा करें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *