अलीगढ़:29 जनवरी से 22 फरवरी तक 25 दिन लगेगी नुमाइश

अलीगढ़ की आन-बान-शान को परिलक्षित करती हुई नुमाइश का पूरी भव्यता से किया जाएगा आयोजन

29 जनवरी से 22 फरवरी तक 25 दिन लगेगी नुमाइश

मितव्ययता को ध्यान में रखते हुए फिजूलखर्ची से बचें अधिकारी एवं आयोजनकर्ता

अलीगढ़ जनपद की आन-बान-शान को परिलक्षित करने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास एवं पारम्परिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पूरी भव्यता एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए कराया जाएगा। अन्य जनपदों एवं प्रान्तों से आने वाले व्यापारियों, दुकानदारों को अलीगढ़ की मेजबानी अविस्मरणीय रहे इसके लिये समुचित व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
उक्त उद््गार जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में नुमाइश कार्यकारणी एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कार्यकारणी द्वारा प्रस्तुत 29 जनवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक 25 दिवसीय नुमाइश आयोजन की तिथियों पर अनुमोदन देते हुए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सन्निकट नगर निकाय निर्वाचन से पूर्व सभी टेण्डर प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएं ताकि नुमाइश का आयोजन पूरी भव्यता से सम्पन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिये कि नुमाइश आयोजन में मितव्ययता का पूरा ध्यान रखा जाए। अनावश्यक कार्यों पर फिजूलखर्ची बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कृष्णांजलि नाट्यशाला समेत अन्य जर्जर एवं गिरासू स्थानों का तीन दिन में टैक्नीकल टीम द्वारा निरीक्षण कराते हुए सपोर्टिंग बीम या अन्य विकल्प तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन एवं दूरदराज से आये दुकानदारों व व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एसडीएम कोल को निर्देशित किया कि तहसील परिसर के बराबर खाली स्थान पर स्मार्ट सिटी द्वारा रखे गये सामान को हटवाते हुए नुमाइश से सम्बन्धित तैयारियां शुरू की जाएं। उन्होंने गॉधी प्रतिमा से मित्तल द्वार रोड पर सीसी रोड बनाये जाने के लिये पीडब्लूडी को प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिये। स्मारिका प्रकाशन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि प्रदर्शनी समापन वाले दिन प्रत्येक दशा में स्मारिका प्रदर्शित कराते हुए उसका वितरण सुनिश्चित किया जाए। नुमाइश मैदान समेत स्टेज पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापन बोर्ड इस प्रकार लगाये जाएं जिससे प्रदर्शनी का वास्तविक स्वरूप प्रभावित न हो। कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दुकानों के आवंटन के उपरान्त सबलेटिंग किये जाने वाले दुकानदारों पर कोई कार्यवाही न किये जाने की शिकायत पर डीएम ने निर्देश दिये कि इस प्रकार की शिकायत पाये जाने पर तीन चैकिंग के उपरान्त आवंटित दुकानदार के अनुपस्थित पाये जाने पर नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि नुमाइश में दुकानदारों एवं अन्य गणमान्यों को दिये जाने वाले प्रतीक चिन्ह ओडीओपी आधारित हों जो अलीगढ़ की आन-बान-शान के अनुरूप हांे।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कार्यकारणी सदस्यों एवं जनपदवासियों को पुलिस एवं यातायात व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनी आयोजन की अवधि में प्रदर्शनी परिसर में एक कोतवाली, पॉच थाने, नौ पुलिस चौकी एवं एक नियन्त्रण कक्ष समेत दो स्थानों पर अग्निशमन कक्ष स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यातायात डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्कॉड, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एसडीएम कोल संजीव ओझा, सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी तृतीय श्वेताभ पाण्डेय, कौशल कुमार, समेत कार्यकारणी सदस्य गया प्रसाद गिर्राज, अहमद सईद सिद््दीकी, पंकज धीरज, मुबीन खान, विष्णु कुमार बन्टी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *