प्रतापगढ में थाने में मामला दर्ज न होंने पर, महिलाओं ने किया घेराव

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 

थाना मानधाता बीते बुधवार को गोमती रखने को लेकर हुए विवाद में अनीता गुप्ता व उनकी पुत्री को मारने पीटने के मामले संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने से छुब्ध समूह की महिलाओं ने आज सुबह थाने का घेराव किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए

इसी दौरान पीड़ित महिला की अचानक तबियत खराब हो गई उसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अनीता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया उसका इलाज चल रहा है।

समूह की महिलाओं ने कहा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की जती हम लोग सड़क जाम कर यहीं बैठी रहेगी। सुबह 09 बजे से समूह की महिलाओं द्वारा घेराव किया गया है । क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी भी ग्यारह बजे पहुंच गए हैं ।

खण्ड विकास अधिकारी मानधाता अरुण कुमार,भाजपा नेता विजय मिश्रा, विक्रांतसिंह उर्फ नवीन सिंह ,तेज सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद आदि लोग उपस्थित हैं सभी लोग मान मनौव्वल में लगे हैं अभी तक कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है।

भीड़ में किसी ने अफवाह फैला दी की महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई यह सुनकर भीड़ उग्र हो गई और सड़क जाम कर दिया ।जब वहां महिला के साथ उपस्थित महिला आरक्षी से फोन पर बात हुई तो सही स्थति सामने आई कि महिला जीवित है

तब प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद के कहने पर भीड़ सड़क छोड़ कर पुनः थाना परिसर में आ गई।अभी भी लगभग दो सौ से अधिक महिलाएं थाने पर डटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *