अलीगढ़:अल्पसंख्यक कल्याण,औषधि निरीक्षक कार्यालय समेत डाकघर का किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण..


बेहतर कार्यालय की परिकल्पना को साकर करने के लिये डीएम ने किये निरीक्षण

अल्पसंख्यक कल्याण, औषधि निरीक्षक कार्यालय समेत डाकघर का किया निरीक्षण

कार्यालयों में अव्यवस्थाएं मिलने पर कार्य सुधार की दी चेतावनी

डाकघर की दो दिन में रंगाई-पुताई कर सुव्यवस्थित रखने के दिये निर्देश

अलीगढ़  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बेहतर कार्यालय की परिकल्पना को साकार करने के लिये कलैक्ट्रेट स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय समेत डाकघर का निरीक्षण किया गया। अल्पसंख्यक कार्यालय में गंदगी का अंबार मिलने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। पत्रावलियां धूल से अटी पड़ी पायीं गयीं। ऐसा लग रहा था कि मानों महीनों क्या सालों से पत्रावलियों को पलटा ही न गया हो। इसी प्रकार से औषधि निरीक्षक कार्यालय में अव्यवस्थाओं ने डेरा जमा रखा था। औषधि निरीक्षक कार्यालय के बार कई लड़के-लड़कियां फार्मेसी की पढ़ाई पूरी कर पंजीकरण कराने के लिये प्रातः से ही खड़े नजर आये।
जिलाधिकारी ने दोनों कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों की कार्यशैली पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्य सुधार की चेतावनी दी। अल्पसंख्यक कार्यालय के कर्मचारियों को एक माह का वक्त देते हुए दफ्तर का उचित रखरखाव करने के साथ ही औषधि निरीक्षक को पंजीकरण के लिये आये सभी फार्मेसी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होने तक कार्यालय खोलकर रखने के निर्देश दिये। कलैक्ट्रेट नाजिर अर्पित शर्मा को निर्देशित किया गया कि वह औषधि निरीक्षक कार्यालय पर एक कर्मचारी की तैनाती कर दें ताकि वह पंजीकरण कराने आये फार्मेसी छात्र-छात्राओं को असुविधा से बचाने के लिये पंजीकरण कराने में उनकी मदद कर सके। डीएम ने कलैक्ट्रेट में संचालित डाकघर के निरीक्षण में दो दिन में रंग-रोगन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कि डाकघर का उचित रखरखाव सुनिश्चित करते हुए इसकी साज-सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *