अलीगढ़:जिलाधिकारी ने 65वें माध्यमिक विद्यालय जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का किया समापन..

 


जिलाधिकारी ने 65वें माध्यमिक विद्यालय जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का किया समापन

समापन समारोह में डीएम ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर किया पुरस्कृत

अभिभावकों एवं बच्चों को अब खेल के प्रति नजरिया बदलने की आवश्यकता

प्रधानाचार्य एवं शिक्षक जिम्मेदारी लेते हुए अपने बच्चों की तरह छात्र-छात्राओं का संवारे भविष्य-डीएम, इन्द्र विक्रम सिंह

अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 65 वें माध्यमिक विद्यालय जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में झण्डा उतारकर समापन किया गया। उन्होंने समापन समारोह में विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं आयोजन समिति, प्रधानाचार्यों व खेल प्रशिक्षकों को सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब अभिभावकों व बच्चों को खेल के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। पहले की कहावत ’’खेलोगे कूदोगो होगे खराब’’ वर्तमान समय में अपना अस्तित्व खो चुकी है और अब आप खेल में अपना सफल कैरियर भी बना सकते हो। खेलकूद और पढ़ाई आपस में विरोधाभाषी नहीं है, दोनों में एकाग्रचित्त होने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि आप किसी खेल में महारत भी हासिल नहीं करते हैं तब भी खेलना आवश्यक है, इससे आपको एकाग्रचित्त होने में मदद मिलेगी और यही एकाग्रता आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की बुलदिंयों पर ले जाएगी।
डीएम ने प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्यों का बोध कराने के लिये आईना दिखाते हुए कहा कि आज हमारे माध्यमिक विद्यालय उतने ख्याति प्राप्त नहीं हैं जितने होने चाहिये। निजी क्षेत्र के विद्यालयों ने अनुशासन, कमिटमेंट एवं उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता के चलते माध्यमिक विद्यालयों को कहीं पीछे छोड़ दिया है। डीएम ने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यू0पी0 बोर्ड के बच्चे प्रतिस्पर्धा में बहुत पीछे हैं, हमारे विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण नहीं है, इसकी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को जिम्मेदारी लेनी ही होगी। न हमारे पास योग्यता की कमी है न संसाधनों की। हमारे हाथ में अभिभावकों ने अकूत क्षमता वाले बच्चे दिये हैं। आप जिस प्रकार अपने बच्चों के भविष्य के लिये चिंतित रहते हो उसी प्रकार इन बच्चों का भविष्य भी आप संवार सकते हो।
इससे पूर्व जिलाधिकारी का चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बैण्ड की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए स्वागत किया गया। जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा डीएम को कैप, बैज पहनाकर स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह के रूप में कृष्ण-राधा की मूर्ति भंेट की गयी। उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं रतन प्रेम डीएवी बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं खेल प्रशिक्षकों ने मुख्य अतिथि डीएम इन्द्र विक्रम सिंह का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने समापन समारोह में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थापन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में तहसील इगलास ओवर ऑल चैम्पियन रहा जबकि खैर एवं कोल तहसील क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
समापन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष बाबू गौतम, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, डा0 आर0पी0 सिंह, सत्यदेव नागर, डॉ कौशलेंद्र यादव, जे0पी0 यादव, डॉ0 आर0एन0 यादव, श्रीमती मनोरमा ठाकुर, डॉ0 संजय सिंह, अम्बुज जैन, इन्दु सिंह, ईश्वर दास शर्मा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जीजीआईसी इंटर कॉलेज अतरौली की प्रवक्ता हर्षी गुप्ता द्वारा किया गया।
———
सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *