कोन में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद

कोन-सोनभद्र। बीते गुरुवार को थाना कोन के ग्राम कुड़वा टोला पाण्डचट्टान के बंधी मिली लाश का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए 05 अभियुक्तों को मय आला कत्ल नुकीला खूंटा के गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार थाना कोन में दिनांक 16.07.2020 को ग्राम कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान के बंधी में एक लाश मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी जो कि गांव के ही श्रवण चेरो पुत्र लाला चेरों की थी,जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता लाला चेरो द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध शंका के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था । विवेचना के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक का गांव के ही शिव कुमारी पुत्री सीताराम से प्रेम सम्बंध था, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13.07.2020 को दोनों के घरवालों में कुछ कहा-सुनी हुई थी, जिस बात को लेकर सीताराम से अपने रिश्ते के समधी प्रयाग पुत्र हीरा के साथ मिलकर दिनांक 14.07.2020 की रात्रि लगभग 11.00 बजे सुदर्शन के घर किर्तन के लिये जाते समय रास्ते में सुदर्शन के खेत के पास एक नुकीले खुटे से मृतक श्रवण चेरो के चेहरे पर वार करके मार दिया था और लाश को वही खाई नुमा स्थान पर छिपा दिया था । फिर अगले दिन दिनांक 15.07.2020 को सीताराम अपने भाई सुरेश व भतीजों सुदर्शन व धीरज की सहायता से लाश को छिपाकर सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से कुछ दूर पर स्थित गहरी बंधी के खाई में फेक दिया था । जब दिनांक 16.07.2020 को लोगों ने शव को पानी के उपर देखा तो घटना की जानकारी लोगों को हुई थी। गहन पतारसी व सुरागरसी से आज घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगणों को सुबह कुड़वा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये खुटे (आलाकत्ल) को बरामद किया गया व नियमानुसार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।पुलिस ने
सीताराम चेरो पुत्र चन्द्रमन निवासी कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान थाना कोन सोनभद्र ,प्रयाग चेरो पुत्र हीरा निवासी कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान थाना कोन सोनभद्र,सुदर्शन पुत्र राजाराम निवासी कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान थाना कोन सोनभद्र,धीरज पुत्र राजाराम निवासी कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान थाना कोन सोनभद्र,सुरेश पुत्र चन्द्रमन निवासी कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान थाना कोन सोनभद्र को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरी० राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,(अप०) शिव प्रताप वर्मा, उ,०नि० लल्लन यादव, मु०आ०राज कुमार सिंह,आरक्षी इन्द्रेश यादव,आरक्षी अजमल सुल्तान,आरक्षी सन्तोष यादव,आरक्षी संजय चौहान आदि शामिल रहे।इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *