डंडई प्रशासन के निर्देश पर रहा सप्ताहिक बाजार बंद

डंडई प्रशासन के निर्देश पर रहा सप्ताहिक बाजार बंद

डंडई:- डंडई प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार प्रशासन के निर्देश पर पूरी तरह से बंद रहा । वही मेन रोड के सभी दुकानें भी बंद देखी गई। जिससे बाजार समिति ,लवाही मोड़ ,अंबेडकर चौक सहित विभिन्न जगह पर जहां सैकड़ों लोगों का खरीद बिक्री को लेकर काफी जमावड़ा लगा रहता था, आज वहा बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा। वहीं डंडई समिति बाजार में लगने वाले सप्ताहिक बुधबाजार बिल्कुल खाली खाली दिखाई दिया।

प्रत्येक बुधवार को लगने वाले सब्जी बाजार, कपड़ा दुकान , मुर्गी और बकरी बाजार, मिठाई दुकान, जूता चप्पल की दुकान, रेडी दुकान, लकड़ी बाजार सहित हजारों दुकानें लगती थी ।चारों तरफ सुनसान था। आज सुबह से ही प्रखंड के सुदूर इलाके के लोग अपने-अपने घरों में दिनभर दुबके रहे।इधर सुबह होते ही डंडई प्रशासन की ओर से नियमो का पालन करने की बार बार हिदायत दी जा रही थी। हालांकि पेट्रोल पंप और दवा की दुकान खुली रही पर सड़कों व गलियों में नजारा शांत रहा। ग्रामीण अशोक प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगो ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है । जिससे पूरा देश तबाही में है ऐसी विकट परिस्थिति में घातक महामारी से बचने से लिए घरों में रहना आवश्यक है ताकि कोरोना के संक्रमण से लोग सुरक्षित रह सके। सप्ताहिक बाजार बंद के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना को लेकर सप्ताहिक बाजार को सिर्फ बंद किया गया है।अगले दिन से बाजार का दुकान एक दिन खुलेगी और एक दिन बन्द रहेगी वही अगले आदेश तक प्रखण्ड में साप्ताहिक बाजार कही नही लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *