गेंहू की खरीद हुई शुरू, डीएम ने क्रय केन्द्रों पर जाकर देखी व्यवस्थाएं.. 

डीएम ने धनीपुर मण्डी में पीसीएफ एवं खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण !  किसानों को हर हाल में मिले एमएसपी का लाभ

 अलीगढ़ :- रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद में शुक्रवार 1 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भ्रमण कर क्रय केन्द्रों पर की गयीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि पसीना बहाकर, रातों की नीदें गंवाकर अन्न उपजाने वाले अन्नदाताओं को क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। भण्डारण गोदाम में हो या क्रय केन्द्र पर हर जगह गेंहू की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलना चाहिये। केन्द्रों पर क्रय की गयी उपज का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से निधारित अवधि में होना सुनिश्चित किया जाए। सभी क्रय केन्द्रों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ गेंहू खरीद की जाए। 

 शासन के निर्देश पर शुक्रवार 01 अप्रैल से जनपद भर में क्रय केन्द्रों पर गेंहू खरीद आरम्भ हो गयी है। किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न हो, की बावत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा धनीपुर मण्डी में स्थापित पीसीएफ एवं खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रत्येक केन्द्र पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। डीएम को निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर छन्नी, कांटा, वारदाना, नमी मापक यंत्र सहित किसानों के लिए पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था देखने को मिली। 

 एडीएम विधान जायसवाल ने बताया कि जनपद में 99 सरकारी क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेंहू खरीद की व्यवस्था की गयी है। क्रय केन्द्रों पर गेंहू खरीद एवं किसानों की सुविधा के लिये जरूरी संसाधनो एवं सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। जनपद में संचालित गेंहू क्रय केंद्रो पर गेंहू विक्रय करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को खाद्य एवं रसद बिभाग की वेवसाइट ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर स्वयं या साइबर कैफे व अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर नवीन किसान पंजीकरण अथवा पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। पंजीकरण 16 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या मे पंजीकरण करायंे और अपना गेंहू सरकारी क्रय केन्द्रो पर विक्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ, एआर कॉपरेटिव कृष्ण कुमार, केन्द्र प्रभारी ललित कुमार उपस्थित रहे।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *