एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को डंडई थाना का औचक निरीक्षण किया।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को डंडई थाना का औचक निरीक्षण किया।वही एसपी ने वहां मौजूद लोगों से शारीरिक दूरी का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया।एसपी ने सबसे डंडई थाना भवन का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए तथा थाना प्रभारी गोपाल शर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिए।इसके बाद डंडई प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका फुलवार गांव पहुंचकर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने लोगों को कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए आदिम जनजातिय ग्रामीणों को जागरूक किया और गरीबों के बीच आहार सामग्री,मास्क और साबुन का अपने हाथो से बितरण किया।

इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवार के प्रांगण में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए समझाया कि विभिन्न प्रदेशों से गांव में आए हुए लोगों के संपर्क से बचें। जो लोग अभी भी बाहर के राज्यों से गांव लौट रहे हैं । उनकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना को दे ताकि उन व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी आप रहते हैं या कहीं आवश्यक परिस्थिति में जाते हैं तो एक दूसरे से सामाजिक दूरियां बनाए रखें। वही घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क लगाये। उन्होंने कहा कि गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को इकट्ठा ना होने दें। लोगों को घर में ही रहने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो स्थानीय थाना को सूचित करें। उस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उक्त विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु को खरीदने या बेचने के बाद समान और पैसों की लेनदेन के बाद अपने हाथों को सैटेनाइज जरूर करें ,यदि आपके पास सैटेनाइजर उपलब्ध नहीं हो तो साधारण साबुन का इस्तेमाल कर दिन भर में 10 से 12 बार अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उनके द्वारा बताया कि गया कि कोरोनावायरस से बचाव का मात्र एक ही उपाय है और वह है जागरूकता।
आप जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करे।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को प्रखंड के पूरे क्षेत्रों में हाई अलर्ट करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *