सनातन धर्म प्रेमी मना रहे क्रिसमस तो वही बजरंग बल ने आयोजित किया तुलसीपूजन पर रक्तदाता सम्मान समारोह

 अलीगढ़ : बजरंग बल द्वारा कल 25 दिसंबर 2022 को तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 157 रक्तदाताओ को सम्मानित किया गया। बजरंग बल के सयोंजक गौरव शर्मा ने बताया कि एक ओर जहाँ सनातन धर्म को मानने वाले कुछ हिन्दु तुलसी दिवस की आड़ में क्रिसमस मना रहे हैं। सारे बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने आज पहले तो तुलसी दिवस दिवस पर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदी दिवस को स्मरण करते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादों को पुष्प अर्पर्ण किए गये व कुछ संस्कृतिक कार्यक्रम की झलक भी देखने को मिली इस दौरान बजरंग बल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि रक्तदान हम सभी को समय समय पर करते रहना चाहिए लेकिन ध्यान ये भी रखना आवश्यक है कि उसको प्रयोग गलत तरीके से न किया जाय।समाज का जो वर्ग रक्तदान नही करता उसे लेने का भी कोई अधिकार नही है।जैसा कि देखा जाता है भारत मे रक्तदान के साथ साथ देहदान भी होता है। जिनके अंगों का लगभग 80% अरब से आकर वहाँ के शेख प्रयोग करते है।जबकि वो स्वय अंगदान या रक्तदान नही करते।
इस स्म्मान् स्मारोह् में 157 रक्तदाताओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है

इस दौरान अशोक चौधरी आहुति,रवि राठी,पूर्व विधायक संजीव राजा,जय प्रकाश सारस्वत,कृष्ण कुमार कन्हैया,डॉ विश्वमित्र आर्य,मुकेश उपाद्याय माची,नीरज शर्मा,अंकित,आशीष गुप्ता,राजीव माहेश्वरी, सहित सैंकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे।आदि बजरंग बल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अलीगढ़ से अक्षय गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *