विनीत इण्टर कॉलेज ने आज महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में खेल एवं विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया

अलीगढ़: आज सोमवार को विनीत इण्टर कॉलेज एकता नगर बेगपुर रोड अलीगढ़ ने आज दिन सोमवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में खेल एवं विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अंकित खंडेलवाल IAS (CDO Aligarh) तथा डॉक्टर सैयद नवाज जैदी जी प्रॉक्टर ऑफ AMU Aligarh व निदेशिका श्रीमती नीरू गौतम जी, प्रबंधक श्री विनीत गौतम जी, और कॉर्डिनेटर अमन गौतम जी व प्रॉक्टर अफजल हमीद, श्रीमती पूनम गौतम, श्री मती बेबी गौतम, ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर श्री अंकित खंडेलवाल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके बनाए गए मॉडल ओं का आकर्षित तथा न्यू टेक्नोलॉजी से अपडेट बताया श्रीमान जी ने कहा कि वह अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करके इन मॉडलों को जिला स्तर पर तथा अलीगढ़ प्रदर्शनी में रखवा ने की हर संभव कोशिश करेंगे तथा विद्यालय के द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को सराहनीय कदम बताते हुए विद्यालय की अपने शब्दों में भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर कराते रहने की सलाह दी

इस अवसर पर प्रॉक्टर AMU श्री सैयद नवाज अली जैदी साहब ने विद्यालय तथा छात्रों को उत्साहित करते हुए विद्यालय के द्वारा किए गए इस कार्य तथा छात्रों की मेहनत की अपने शब्दों में प्रशंसा की तथा सभी मॉडलों को देखते हुए सभी छात्रों को अपने शब्दों में गाइड किया तथा छात्र तथा विद्यालय को प्रोत्साहित करते हुए आने वाले समय के लिए शुभाशीष दिया

इस अवसर पर प्रबंधक विनीत गौतम जी ने कहा कि आज विद्यालय की तरफ से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में खेल एवं विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे यहां के छात्रों ने अतुलनीय योगदान करते हुए तथा कठिन मेहनत के द्वारा आकर्षक मॉडल बनाए हैं कुछ मॉडलों ने आज की टेक्नोलॉजी को और सुलभ करने के लिए हमें प्रेरित किया है छात्रों के द्वारा की गई इस मेहनत को हम जिला स्तर तथा प्रदेश स्तर तक लेकर जाएंगे इस कार्यक्रम में सहायता करने वाले मेरे सभी अध्यापकों को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा तथा आगे भी इसी तरह की प्रोग्राम होते रहेंगे जिससे कि विश्वास बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास को हम और दृढ़ कर सकें हमारा विद्यालय सतत रूप से छात्र-छात्राओं की पूर्ण रूप से प्रतिभाओं को खोजने में लगा हुआ है। जिससे हम देश को अतुलनीय प्रतिभाओं का योगदान दे सकें

इस मौके पर विद्यालय की तरफ से कार्यक्रम के अन्त में मेधावी छात्र/छात्राओं को मेनेजमेंट की तरफ से मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर निदेशिका श्रीमती नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम, कोऑर्डिनेटर अमन गौतम, प्रॉक्टर अफजाल हमीद पूर्व पार्षद, उपप्रबंधक श्रीमती पूनम गौतम, उप-कोर्डिनेटर श्री मती बेबी गौतम, नरोत्तम सिंह, दीपक गौतम, ओपी सैनी जी, हरि कपूर, रिंकू यादव, रामवती सारस्वत, कविता, अजरा, मंजू, दीपिका, तूबा, साधना सिंह, कविशा, हेमा, सायमीन, राखी, हेमा, फरहा, प्राची, आयशा, आदि सभी उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से अक्षय गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *