ध्रुवघाट श्मशान संचालन समिति के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त अनन्य झा से की मुलाकात

मथुरा :- ध्रुवघाट श्मशान स्थल पर आने वाले शवो व उनके परिचितों की सुविधा हेतु अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत श्मशान स्थल संचालन समिति के पदाधिकारी इस संदर्भ में नगर आयुक्त अनन्य झां से मिले व विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के विषय में विस्तृत वार्ता कर उनका समुचित समाधान कराने का आग्रह किया जिस पर तुरत कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त द्वारा स्थलीय कार्य तुरंत कराए जाने हेतु संबंधित टीमों को स्थल पर भेज कार्य प्रारंभ करा दिया गया।

संचालन समिति द्वारा घाट पर बनाए गए कोरोना से मृत व्यक्तियों व लावारिस शवों के अंतिम संस्कार हेतु स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हेतु निगम से संपूर्ण स्थल पर प्रकाश व्यवस्था कराए जाने व श्मशान स्थल की समुचित सफाई व्यवस्था हेतु निगम से सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था कराए जाने व यमुना पल्लीपार स्थित महाराजा अग्रसेन श्मशान स्थल पर विद्युत व्यवस्था हेतु नई केवल डलवाने आदि समस्याओं को लेकर आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आयुक्त महोदय द्वारा सहायक आयुक्त राजकुमार मित्तल व विद्युत विभाग के निगम से संबंधित अधिकारियों को तुरंत स्थल का निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ किए जाने के आदेश दिए जिस पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में ध्रुवघाट श्मशान स्थल संचालन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, मंत्री अनिल मित्तल, व प्रबंध मंत्री शशिभानु गर्ग उपस्थित रहे

निगम द्वारा तुरंत कार्य प्रारंभ कराए जाने पर समिति के संरक्षक गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, वीरेंद्र गोयल, धनेश मित्तल, विनोद गर्ग, उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट, सतीश चंद सर्राफ, कैलाश स्क्रीन, योगेंद्र गोयल ट्रेजरी, सुमनेश अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *