युवाओं की पहल: निःशुल्क प्याऊ का किया शुभारंभ

शुभम् पोरवाल की रिपोर्ट 

औरैया : तहसील क्षेत्र के युवाओं की टीम लगातार समाज सेवी कार्य कर रही है। कभी सर्दी से बचाव को कम्बल वितरित , तो कभी कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता, तो कभी पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करती है। अब युवाओं की टीम ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए क़स्बे के युवाओं ने निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया है।

टीम में राजा तिवारी ने बताया कि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। भीषण गर्मी और तपती धरती ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।

ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है। वहीं उन् बताया कि इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। हमारी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्यगण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। बड़े बुज़ुर्गों ने इस अभियान को सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *