आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, कल से लगातार चार दिन रहेगा अवकाश

अलीगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट 

अलीगढ़ :  कल यानी 14 अप्रैल से लगातार चार दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, चार दिन लगातार बैंक में अवकाश रहेगा, हालांकि ये विभिन्न शहरों में अलग-अलग होगा। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें। अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो ये खबर आपके लिए है।

इसके तहत आप आज ही इन कामों को निपटा लें, क्योंकि कल यानी गुरुवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्यौहारों के चलते देश के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के हिसाब से इन चार दिनों में दो छुट्टियां शनिवार और रविवार की रहेंगी। ऐसे में अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *