श्रीरामकथा के तीसरे दिन,उमड़ा रामभक्तों का हुजूम, लोनी में भगवान राम ने लिया जन्म, लोनीवासियों ने गाई बधाई

लोनी से वरिष्ठ पत्रकार मदन लाल की रिपोर्ट 

लोनी के रामपार्क स्थित सिद्धबाबा मंदिर पर 11 अप्रैल से शुरू हुए श्रीरामकथा के तीसरे दिन कथा पंडाल में भक्तों को जनसैलाब देखने को मिला। कथावाचक आदरणीय श्री अतुल कृष्ण महाराज जी द्वारा भक्त प्रहलाद, भगवान विष्णु के द्वारपाल जय-विजय और श्री राम जन्म के प्रसंगों का छंदों के साथ अदभुत वर्णन किया।

इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पंडाल में उपस्थित रामभक्तों ने भगवान राम के जन्म की बधाई गाई और पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीराम के जन्म का स्वागत किया। कथा श्रवण के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पार्टी और संघ व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे।

अधर्म के नाश के लिए भगवान लेते है अवतार: कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज:

पूज्य व्यास महाराज जी ने अदभुत और छंदों के साथ भक्त प्रह्लाद, भगवान विष्णु के द्वारपाल जय-विजय और भगवान राम के जन्म की सुंदर व्याख्या करते हुए कहते है कि जब जब धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है तब-तब भगवान का किसी न किसी रूप में अवतार होता है जिससे असुरों का नाश होता है और अधर्म पर धर्म की विजय होती है।

भगवान चारों दिशाओं के कण-कण में विद्यमान है। प्रभु को प्राप्त करने का मार्ग मात्र सच्चे मन की भक्ति ही है। त्रेता युग में जब असुरों की शक्ति बढ़ने लगी तो माता कौशल्या जी के गर्भ से जन्म लिया। व्यास जी ने कहा कि एक पुस्तक, एक पूजा स्थल, एक ईश्वर, एक पूजा पद्धति ही व्यक्ति को सीमित व संकुचित बनाती है जबकि ईश्वर के विभिन्न माध्यमों से स्मरण करना मात्र सनातन धर्म ही सिखाता है ।

भगवान राम के जन्म की व्याख्या करते हुए बताया कि भगवान के जन्म के पूर्व विष्णु के द्वारपाल जय-विजय को राक्षस बनने का श्राप मनु और सतरूपा के तप से भगवान ने राजा दशरथ व रानी कौशल्या के घर जन्म लिया जिससे समस्त अयोध्यावासि और लोक प्रसन्न हो उठे।

भगवान राम के जन्म की सुंदर और आलोकिक छंदों के साथ जैसे ही कथा व्यास जी ने भजन गाया कथा श्रवण कर रहे भक्त झूम उठे, स्वंय विधायक भी इस दौरान झूमते नजर आए पूरे पंडाल में ऐसा दृश्य था जैसे भगवान राम ने लोनी में जन्म लिया है। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज लोनी में भगवान राम जी ने जन्म लिया है आज पूरी लोनी राममय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *