1944 में बॉम्बे डॉकयार्ड में शहीद हुए, फायर फाइटर्स को स्मृति दिवस मनाकर दी गयी श्रद्धांजलि

अलीगढ़ 14 अप्रैल 2022 (सू0वि0) मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा  ने अवगत कराया है भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसरण में समूचे देश की अग्निशमन सेवाएं हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस एवं 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह का आयोजन करती है। ]
 
यह स्मृति दिवस फायर सर्विस के उन 66 कर्मियों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होनें 1944 को बॉम्बे डॉकयार्ड में लगभग 600 टन बारूद, रूई की गांठे व तेल के ड्रम से भरे फोर्ट स्टाईकाइन जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित होने पर अग्निशमन कार्य करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि इस अग्नि दुघर्टना की गूंज समूचे विश्व में सुनायी दी तभी से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन कार्य के दौरान अपने प्राणों को न्योछावर कर देते है जिनकी याद में 14 अप्रैल को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
 
श्री शर्मा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को विस्तार देते हुए 14 से 20 अप्रैल अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिसमें 14 अप्रैल को प्रातः 08ः00 बजे एक शोक परेड का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। आम जनता में पिन फ्लैग वितरण करते हुए अग्निशमन वाहनों पर बैनर लगाकर एक रूट मार्च का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम में पम्पलेट वितरण करते हुए आम जनता को आग की रोकथाम व उपायों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया गया। उन्होेंने बताया कि 15 अप्रैल को स्कूलों में बच्चों में निबन्ध व चित्रकला का कम्पटीशन कराने का प्रस्ताव है एवं 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विभिन्न इकाइयों तथा बहुखण्डीय भवनों में स्थापित अग्निशमन यन्त्रों/उपकरणों का निरीक्षण परीक्षण व ड्रिल का प्रस्ताव रखा गया है।
 
20 अप्रैल को ग्रामीण क्षेत्रों में आग की रोकथाम व उपायों सम्बन्धी पम्पलेटों/पोस्टरों/स्लाइड के माध्यम से प्रचार प्रसार का आयोजन प्रस्तावित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *