प्रदेश सरकार की शिक्षा को बढ़ावा, स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

 शुभम् पोरवाल की  रिपोर्ट

अजीतमल/औरैया : प्रदेश सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम की फिर शुरुआत हुई। इसके तहत गुरूवार को चौ. सुरेश सिंह महाविद्यालय रतनपुर गढ़िया अटसू में स्मार्ट फोन वितरण का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि हरिशचंद्र तहसीलदार अजीतमल रहे।
गुरूवार को चौ. सुरेश सिंह महाविद्यालय में हुए

कार्यक्रम का शुंभारभ मुख्य अथिति उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने व कालेज प्रबन्धक होराम सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण की योजना गत शासन काल में शुरू की थी। जो दूसरे शासन में चल रही है।

इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आज के परिवेश इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस दौरान 293 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिसमें 180 छात्रों को तथा 113 छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किए गए।

प्रबन्धक होराम सिंह यादव ने कहा कि यह सुविधा शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहतर उपयोगी है। उन्होंने इसका गलत प्रयोग न करने की अपील की।मौके पर संचालक सुवदीप (पप्पू यादव प्रधान), जयकेश यादव, रवि यादव, श्याम राजपूत (मोनू), पीयूष यादव, श्रवण, राम सिंह, अशोक सिंह, योगेश समेत कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *