‍7वीं बार हिन्दू रक्षा दल ने फिर एक बार दिखाई, हिंदुत्व की ताकत

 लोनी से मदन लाल की रिपोर्ट 

आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को हिन्दू रक्षा दल के नेतृत्व में लोनी में  श्री हनुमान जन्मोत्सव 7वी परम्परागत भव्य शोभा यात्रा हिन्दू राष्ट्र संकल्प के साथ निकाली जिसमे हजारो राम भक्तो ने भाग लिया यात्रा में सेकड़ो झांकिया आकर्षक का केंद्र बनी रही। पूरा लोनी सुबह से शाम तक भगवामय बना रहा ।

उधर लोनी तिराहे पर मानो पूरा आसमान जय श्री राम से गूंज उठा जब लोनी तिराहे पर भव्य श्री हनुमान झांकी ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए और फिर सामूहिक हनुमान चालीसा का अति मनमोहक द्रश्य लोनी के इतिहाश में दर्ज किया गया।

यात्रा में धार्मिक झांकियो के साथ साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित झांकिया भी पेश की गई। और यात्रा में मौखिक व झांकियो के माध्यम से दर्जनों मांगे भी दिखाई दी जो कि वर्तमान सरकार से की गई थी।

इस यात्रा का उधेश्य व मुख्य मांग (जनसंख्या नियन्त्र कानून की मांग, समान शिक्षा समान अधिकार, गुसपैठ नियंत्रण कानून बने, एक देश एक कानून बने, लव जिहाद पर रोक लगे, गौ हत्या बन्दी),अन्य मांगों के साथ हिन्दू राष्ट्र की मांग को प्रमुखता से रखा।

यात्रा के मुख्य सयोजक अमित प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे। अपने भाषणों में उन्होंने देश भर हो रही यात्रा पर हमले की निंदा करते हुए जिहादी और देश विरोधी मानसिकता को चेतावनी दी और कहा यहां यात्रा नही एक विचार धारा के साथ यात्रा निकल रही है और यात्रा पर हमला करने वालो से लोनी आने का न्योता दिया।

कम संख्या देख कर हमला करना कोई वीरता का काम नही कायरतापूर्ण है। और अपनी ताकत का एहसास कराते हुए सभी हिन्दू वादी संघठनो से संघठित रहने की अपील की और हिन्दू राष्ट्र की मांग रखते हुए लोगो से समर्थन में उतरने की मांग की।

यात्रा में लोनी का मुख्य बिंदु लोनी तिराहा पर हजारो की संख्या में चालीसा का पाठ किया जिसमें संघठन के सभी मुख्य पदाधिकारी उपस्तिथ रहे। यात्रा में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया हिन्दू रक्षा दल रहे। 

मुख्य वक्ता में अनिल चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष JSF) , भाई प्रीत ( राष्ट्रीय अध्यक्ष SIF) रहे। सभी ने अपने वक्तव्य में हिंदुत्व पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओ में जोश भरा व हिन्दू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते हुए भाषण दिए।

जिसमे यात्रा की अहम भूमिका में श्रवण चन्देल, गौरव सिसोदिया, संकेत कटारा जिला अध्यक्ष दीपक पीलवान, जिला संयोजक सुमित सूद

क्षेत्रीय सयोजक संजीव जगाला, क्षेत्रीय टीम से सुधीर पाल, राहुल भारद्वाज, जिला व नगर कार्यकरणी से जोनी प्रजापति, विशाल शाह, जिद्दी पारचा, सन्नी गहलोत, ललित राणा, गौरव, सौरव बजरंगी, देव आशीष, अनिल

सोनू सैन, सुरेंद्र भैया, संजय नेता जी, सागर प्रजापति, नीतिन प्रजापति, सुनील, अमित राज, स्वराज सैन, विनोद प्रजापति, सुशील प्रजापति, राहुल कौशिक, बिजेंद्र, हरीश नागर, अभिषेक, गौरव धनकड़

कुणाल, राजा कोली, सचिन,अजय, रवि श्रीवास्तव,विक्की, आकाश, सुमित, अविनाश, अंकित आदि यात्रा प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *