एडीएम सिटी ने रमजान राशन ड्राइव-2022 के तहत लोगों तक पहुॅचाई मदद, सामाजिक संस्थाओं की महती भूमिका

अलीगढ़ : 21 अप्रैल 2022 (सू0वि0) एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल एवं सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार, ज़िला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी ने माह-ए-रमजान के मुबारक महीने में सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन यूथ क्लब के सहयोग से जमालपुर, जीवनगढ़, बगिया, शाहजमाल, मौलाना आज़ाद नगर, हसन मंज़िल क्षेत्रों में रमज़ान राशन ड्राइव-2022 चलाकर लोगों को मदद पहुॅचाई।

एडीएम श्री पटेल ने उपस्थितजनों को रमजान माह की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता का इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल सकता जब सरकार के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठन भी जरूरतमंद एवं गरीबों के कल्याण के लिये निकलकर आगे आए हैं।

उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र एवं सामाजिक संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कभी-कभी जानकारी के अभाव में शासन एवं प्रशासन की मदद भी पात्रों तक नहीं पहॅुच पाती है, ऐसे में ऐसे लोगों तक मदद पहुॅचाने में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

विदित है कि आईएमआरसी सहायता ट्रस्ट हैदराबाद एवं आज़ाद फाउंडेशन यूथ क्लब सम्बद्ध नेहरू युवा केंद्र विगत कई वर्षों से सामाजिक हित में कार्य कर रहा है जिसने करोड़ो ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान सजाई है।

इस अवसर पर लाल डिग्गी स्थित मलिन बस्ती की 54 झुग्गियों में 100 परिवारों को सहयोग देने में मुख्य रूप सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी से अधिवक्ताा श्री सैनी, आज़ाद फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य खालिद अहमद खान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन एवं शफ़ीक़ मेमोरियल ट्रस्ट नजीबाबाद के सहयोग से किया गया जिसमें आज़ाद फाउंडेशन की सचिव शाज़िया सिद्धकी, शाहनीला, ओबेद इसरार, नेहरू युवा केन्द्र से प्रिंस प्रताप सिंह, ट्रू प्यूपिल फाउंडेशन से मोहम्मद सलमान, शोएब, समीर, दायित्व फाउंडेशन से कल्पना सिंह जादोन, स्वंम सेवक शहज़ाद, शोभा राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *