पर्दा व्यापारी को गोली मारने का पर्दाफाश : दुकान के विवाद में भाड़े के बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

21 अप्रैल 22, मुरादाबाद। बुधबाजार में बांबे डाईंग के पर्दा व्यापारी अशोक मेहरोत्रा पर दुकान के विवाद को लेकर मारी गई थी गोली। आरोपी ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने गुरुवार को तीन हमलावरों को गिरफ्तार करके गोली मारने की घटना की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

एक लाख रुपये में हुआ था हत्या का सौदा

गुरुवार को एसपी क्राइम ब्रांच अशोक कुमार व सीओ क्राइम ब्रांच अपेक्षा किमबाड़िया ने बताया कि दुकान को लेकर पिछले दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र कुमार कुंज निवासी व्यापारी अशोक मेहरोत्रा पर जानलेवा हमला किया गया था। इसी दुकान को लेकर एक दशक पूर्व अशोक के रिश्तेदार शिवा को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया था।

हालांकि दुकान का विवाद कोर्ट में चल रहा है। एसपी क्राइम ब्रांच अशोक कुमार औरर सीओ अपेक्षा किमबाड़िया ने बताया कि अशोक मेहरोत्रा की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी, जिसमें दस हजार रुपए की पेशगी जीशान उर्फ फैजी और दस हजार रुपये हैदर को दिए गए थे। दोनो ने एक अप्रैल की शाम को योजनाबद्ध तरीके से गोली मारी थी। घायल अशोक का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया ह।

लाजपत नगर के नासिर ने रची थी साजिश

क्राइम ब्रांच टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अमित तोमर, सर्विलांस प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने जीशान उर्फ फैजी, हैदर डॉ सरताज और मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से वह तमंचा भी बरामद कर लिया गया है जिससे अशोक कुमार को गोली मारी गई थी।

पकड़े गए सभी सुपारी किलर अमरोहा निवासी बताए जाते हैं। एसपी क्राइम ब्रांच अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए जीशान उर्फ फैजी पर 2017 में भी एक मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज हो चुका है जिस पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।

इनके अभी तीन साथी ओर फरार चल रहे हैं जिनके नाम अनस, सलीम और नासिर बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुपारी देने वाला नासिर लाजपतनगर का रहने वाला है और मुंबई में कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *