पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

अलीगढ़ :  गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री उप्र. शासन एवं जनपद प्रभारी मंत्री चौ.लक्ष्मी नारायण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण असीम अरुण, राज्यमंत्री जल शक्त रामकेश निषाद ने कलेक्ट्रेट में बैठक एवं कोविड-19 कंट्रोल रूम निरीक्षण के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया |

आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में पहुंचकर मंत्री द्वारा मरीजों का हाल जाना गया एवं चिकित्सालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। संभावित कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पीकू वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुपम भास्कर को निर्देशित किया कि चिकित्सालय आने वाले किसी भी मरीज को बिना उपचार के लौटना नहीं है, बल्कि उसका तत्काल चिकित्सीय परामर्श के साथ आवश्यक उपचार किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि चिकित्सा के अभाव में किसी मरीज की मृत्यु होती है तो संबंधित दोषी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मरीज एवं मरीज के तीमारदार के साथ मधुर व्यवहार होना चाहिए।

उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो दवाइयां स्टॉक में नहीं है उन्हें शासन को लिखा जाए ताकि समय से उनकी आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *