जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी

जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
अनपरा (सोनभद्र) : वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अनपरा बाजार जाने का प्रमुख मार्ग सिनेमा रोड वर्षों से अनुरक्षण के अभाव में काफी जर्जर हो गया है। संबंधित विभाग की अनदेखी इस कायम है। खस्ताहाल सड़क से बाजार में लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गत दस वर्ष पूर्व मुख्य मार्ग से अनपरा बाजार जाने वाले सिनेमा रोड का निर्माण ब्लाक स्तर से किया गया था। उसके बाद से कभी भी सड़क का ठीक से अनुरक्षण नहीं कराया गया। जिससे सड़क की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती गई। महज आधा किलोमीटर सड़क खराब होने से बाजार की पूरी रौनक धूमिल हो रही है। बरसात के मौसम में सड़क की हालत काफी भयावह हो जाती है। लोग इस तरफ से गुजरना नहीं चाहते हैं। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। सड़क की दोनों तरफ सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वन विभाग व कोल परियोजना की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति विभाग वर्षों से उदासीनता कायम किए हुए है। सड़क के किनारे बसे दुकानदार गड्ढों में कुछ मिट्टी-पत्थर डालकर आवागमन को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहते हैं। आशीष मिश्रा, गजेंद्र गुप्ता सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिकों ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जर्जर सिनेमा रोड के संपर्क मार्ग का अनुरक्षण कराए जाने की मांग की है। जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानी न उठाना पड़े और बाजार की रौनक भी कायम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *