श्रीजीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

वृंदावन । विश्व गुरु श्रीजीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव राधा दामोदर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आराध्य ठाकुर श्री राधा दामोदर लाल के प्राकट्य करता विश्व गुरु श्रीजीव गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव श्री राधा दामोदर मंदिर में मनाया गया।
आज भव्य नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। जितने समस्त भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वामी श्री जीव गोस्वामी जी महाराज की शोभा यात्रा का जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यह संकीर्तन यात्रा लोई बाजार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौराहों से होती हुई वापस मंदिर परिसर पर आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य महसूस किया।

मंदिर के परम पूज्य आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी बड़े गोसाई जी महाराज ने प्रातः कालीन श्रीपाद जी के समाधि स्थल पर पुष्पमाला अर्पण कर कृपा और भक्ति की प्रार्थना की। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी साधु वैष्णव भक्ति ग्रंथ का पारायण पाठ का गायन किया गया। वही बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए साधु वैष्णव को कंबल भी वितरित किए गए। जिसमें एक चकला धाम से आए साधु वैष्णव ने श्री बात का सूचक गायन किया। मंदिर में साधु वैष्णव सेवा आदि अन्य कार्यक्रम हुए। ठाकुर जी का भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग सजाया गया। संध्याकालीन ब्रज के विभूषित संत महात्मा वैष्णव गोस्वामी गन सन्यासी आदि गणमान्य सामाजिक व्यक्तियों ने श्री जी गोस्वामी जी की कथा एवं जीवनी पर चर्चा की। मंदिर के परम पूज्य आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी बड़े गुसाई जी महाराज ने राधा दामोदर लाल का चित्रपट पर माला, पटका, प्रसाद भेंट देकर सभी गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान आदर किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर विकास दास महाराज, महामंडलेश्वर अधिकारी गुरु जी महाराज, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा महासभा के अध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ, त्रिदंडी स्वामी श्री मधुसूदन दास जी महाराज आदि उपस्थित रहे।

वृंदावन से शुभम शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *