अलीगढ़ राहगीरों को रौंदने वाले ट्रक चालक को भेजा जेल, दो मुकदमे दर्ज


अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन व क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में लोगों को ट्रक से रौंदने वाले चालक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इसके खिलाफ दोनों थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इधर, 10 घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ की हालत में सुधार है,नगला पटवारी में एक अनियंत्रित ट्रक काल बनकर दौड़ा था। अनूपशहर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने नगला पटवारी पर हिंद अस्पताल के पास बाइक सवार दंपती को रौंदा।

इससे बाइक सवार एएमयू के नेत्र रोग विभाग के टेक्नीशियन 59 वर्षीय साबिर की मौत हो गई। उनक पत्नी परवीन घायल हो गईं। फिर ट्रक ने एएमयू गैस गोदाम के पास पेड़ को तोड़ते हुए ढकेलों को रौंद दिया।

इसमें फिरदौस बी नगर निवासी 13 वर्षीय अरहान, नई बस्ती विवासी 60 वर्षीय अलाउद्दीन, नगला पटवारी निवासी एएमयू की एमसीसी बटालियन के स्वीपर 55 वर्षीय मुनीर की जान चली गई। 10 घायलों का इलाज चल रहा है।

गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन करते हुए ट्रक पर पथराव कर दिया था। मेडिकल में ट्रक चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई थी। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि ट्रक चालक जवां क्षेत्र के तालेपुर निवासी केशव देव को जेल भेज दिया गया है।

इसके खिलाफ क्वार्सी व सिविल लाइन थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लैब असिस्टेंट के निधन पर शोकजासं, अलीगढ़ : एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर के सात नेत्र रोग विभाग के शिक्षकों व छात्रों ने दिवंगत लैब असिस्टेंट मोहम्मद साबिर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलपति ने साबिर के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्ति करते हुए कहा कि मेरी गहरी सहानुभूति साथ हैं। इस दुख की घड़ी में परिवार के लिए शांति, सांत्वना और साहस की कामना करता हूं। नेत्र रोग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष व नेत्र संस्थान के निदेशक प्रो. अदीब आलम खान ने साबिर की सेवाओं को याद किया,मेडिसिन फैकल्टी के डीन राकेश भार्गव व जेएनएमसी के प्रिंसिपल प्रो. शाहिद ए सिद्दीकी भी शोक सभा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *