Aligarh:डीएम ने मुकुन्दपुर स्थित आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण..

डीएम ने मुकुन्दपुर स्थित आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

छात्र इस सुनहरे अवसर का उठाएं लाभ

ईओ मडराक को विद्युत, पेयजल समेत परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिये निर्देश

आवश्यकतानुसार आउटसोर्स स्टाफ एवं बजट आवंटन के लिये शासन को भेजें मांग पत्र

अलीगढ़: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण  असीम अरूण द्वारा विगत दिनों मुकुन्दपुर स्थित डा0 भीमराव आम्बेडकर आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया था। बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र का औचक मौका-मुआयना किया गया। डीएम ने प्रशिक्षण केन्द्र में छात्रावास, क्लासरूम, लाइब्रेरी, शौचालय, किचिन समेत सम्पूर्ण परिसर का गहनता से मुआयना किया । मौके पर शिक्षक आर0 एस0 कौशिक इतिहास विषय का अध्यापन कार्य करते पाए गये। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के अनुरोध पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं अंकित खण्डेलवाल ने उनके साथ फोटो भी कराई।
जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्रों को सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही इस सुविधा एवं सहायता का सदुपयोग अपने भविष्य को संवारने में करने की नसीहत दी। क्लास रूम में अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि वह अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें और एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। छात्र जीवन एक ऐसा समय होता है जब आप लोग अपने भविष्य की नींव स्वयं अपने हाथों से रखते हैं। इस समय को आपस में लड़-झगड़कर या अनावश्यक इधर-उधर की बातों में व्यर्थ न गवांए। गलत संगत आप द्वारा की जा रही तैयारियों पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में सभी प्रकार के तनाव व व्यसनों से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। प्रत्येक छात्र की अपनी एक अलग विशेषता होती है, ऐसे में दूसरों से अपनी तुलना करना व्यर्थ है। अपने आप पर विश्वास रखते हुए परीक्षाओं की चरणबद्ध ढ़ंग से तैयारी करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छे शिक्षक एवं विषयवार किताबों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि आपको और बेहतर एवं गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पढ़ने के साथ ही लिखने पर भी ध्यान केन्द्रित करें। अपनी दैनिक दिनचर्या में पर्याप्त नींद लें और सभी कार्यों के लिये समय सारणी निर्धारित करें।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में 90 छात्र पंजीकृत हैं। प्रशिक्षण केन्द्र में ही मैस संचालित है जिसके माध्यम से छात्रों को दो समय का भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है। छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिये 30 शिक्षकों की सेवाएं ली जा रहीं हैं जिन्हें प्रति लेक्चर 1000 रूपये दिये जाते हैं। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मडराक को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र अधीक्षक मनोज कुमार, लाइब्रेरियन समेत पीआरडी जवान उपस्थित पाए गये। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केन्द्र की आवश्यकताओं एवं जरूरतों को ध्यान में रखकर उनके स्तर से अर्द्ध शासकीय पत्र तैयार कर शासन में भिजवाएं जिससे प्रशिक्षण केन्द्र के लिये आउटसोर्सिंग से स्टाफ तैनाती एवं बजट आवंटन हो सके। उन्होंने छात्रों द्वारा बताई गयी बिजली एवं पानी की समस्या के निस्तारण के लिये ईओ मडराक को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। अधीक्षक मनोज कुमार को निर्देशित किया गया कि वह विभागीय समन्वय स्थापित कर समस्याआंे का निराकरण सुनिश्चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *