BHU के असिस्टेंट प्रॉफेसर के राम दरबार में विवादित फ़ोटो लगाने के मामले ने पकड़ा तूल..

 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर सामने आया है. उन्होंने भगवान राम की जगह खुद की और सीता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई है.

इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

दरअसल, यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग में 5 फरवरी से एक प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है. यह कला संबंधी प्रदर्शनी एक महीने तक के लिए प्रदर्शित की जारी है. इसमें विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चेहरे की जगह खुद का और सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगाया है. इस तस्वीर के सामने आने पर बीएचयू के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है.

उधर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि वह आज से 10 साल पहले दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं. उनका मानना है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है. वह खुद और अपने परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *