कैच द रेन कार्यक्रम के तहत जल बचाओ अभियान को दी धार

कैच द रेन कार्यक्रम के तहत जल बचाओ अभियान को दी धार

अलीगढ़ में ग्राम मईनाथ के पंचायत घर प्रांगण में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सुश्री तन्वी के निर्देशन में कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी तन्वी एवं वरिष्ठ समाज सेविका तनुजा देशराजन , दिनेश देशराजन ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर प्रिंस प्रताप सिंह ने संचालन किया तथा युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में अवगत कराया तथा केंद्र के माध्यम से तमाम तरह के कार्यक्रम युवाओं के लिए संचालित किए जा रहे हैं इस बारे में भी चर्चा करी श्रीमती तनुजा देश राजन ने युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया श्री दिनेश देश साजन ने युवाओं को जल संरक्षण के विभिन्न प्रयासों के बारे में अवगत कराया युवाओं से सोख्ता गड्ढा रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे तमाम प्रयासों को बताया कि कैसे हम आज जल बचाकर कल बता सकते हैं जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी जी ने युवाओं को नुक्कड़ नाटक के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए नेहरू युवती मंडल मईनाथ की अध्यक्ष संगीता राजपूत ने युवाओं को जल बचाओ शपथ भी दिलवाई इस मौके पर धनंजय उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका प्रीती, ललीता एवं बढ़े तदात में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *