ग्राम पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग कर ठेकेदार और प्रधान मिलकर कर रहे हैं धांधले बाजी

मथुरा। थाना गोवर्धन के गांव माधुरी कुंड में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदारों के द्वारा वह ब्लॉक के कुछ अधिकारियों मिलीभगत होने के कारण धांधली बाजी की जा रही है। जिसमें अब्बल ईट की जगह पीला ईटों का उपयोग किया जा रहा है 16 एमएम सरिया की जगह 12 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा है । जिसका विरोध ग्रामीण वासियों ने किया तो ग्राम पंचायतभवन निर्माण ऐसी ही ईटों से निर्माण होने को कहा । और जबरदस्ती पीला ईटों को उतरवाने लगा। क्या ऐसे ठेकेदारों व ग्राम प्रधान के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती है जब ईट खरीद कर लाते हैं तो क्या उनको मालूम नहीं होती है। या फिर स्वयं जानबूझकर अन देखा कर देते हैं। इसमें आला अधिकारी मौन क्यों बैठे रहते हैं क्या उनको भी मालूम नहीं रहता। या फिर ग्राम पंचायत भवन की धांधली वाजी में वह भी लिप्त रहते हैं।ग्रामीण वासियों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान यहां से अब्बल ईटो को उठाकर अपने भवन निर्माण के लिए ले जा रहे हैं जब ग्रामीण वासियों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान इंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने ऐसे ही ले जाने को कहा अगर किसी ग्रामीण वासी में ताकत है तो रोक के दिखा दे। मीडियाकर्मी ने ग्राम प्रधान से बाईट लेने को कहा तो ग्राम प्रधान इंद्र सिंह ने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी भी की ऐसी मीडिया पैसों में बिक जाती है। और झूठे मुकदमे में फंसाने को कहा। व ग्रामीण वासियों में रोष व्याप्त है। ग्राम सदस्य सुरेश सिंह बच्चू सिंह व सदस्य तेज सिंह के पिता हर स्वरूप सिंह कुमार पाल सिंह गिरिराज सिंह रासबिहारी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू उदयराम व ग्राम प्रधान इंदर सिंह उर्फ पप्पू अन्य ग्रामीण वहां पर उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *