अलीगढ़:वाहनों की होगी पल पल की निगरानी-नगर आयुक्त ने जीपीएस मोनिटरिंग को किया ऐक्टिवेट..

वाहनों की होगी पल पल की निगरानी-नगर आयुक्त ने जीपीएस मोनिटरिंग को किया ऐक्टिवेट

कूड़ा उठाने की व्यवस्था की होगी 24 घंटे निगरानी-इन्ट्रीगेटेड कमाण्ड एण्ड सेंटर से पूछी जायेगी ड्राईवर और वाहन की लोकेशन-

नगर आयुक्त ने की समीक्षा-ट्यूलिप एनट्रेंस स्टूडेंट्स को लगाया गया मॉनीटिंग में-रोज़ाना वाहनों के मूवमेंट की होगी सघनता से चैकिंग

नगर आयुक्त करेगें वाहनों की मूवमेंट का रैण्डम निरीक्षण-वाहन खड़ा होने धीमें चलने व कम चलने की रोज़ाना होगी निगरानी

ट्यूलिप एन्ट्रेंस स्टूडेंस को नगर आयुक्त ने दी अहम जिम्मेदारी-रोज़ाना फोन पर पूछेगे वाहनों के मूवमेंट को

कूड़ा उठाने में लगे वाहनों की जीपीएस मॉनीटिंग के साथ-साथ रियल लोकेशन और कार्य पर निगरानी के लिये ट्यूलिप एन्ट्रेंस स्टूडेंस को लगाया गया जो रोज़ान ड्राईवर व वाहनों की लोकेशन लेगें-नगर आयुक्त अमित आसेरी

नगरीय क्षेत्र की सड़कों और घर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था में सुधार के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अब नगर निगम के सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था से जुड़े सभी वाहनों की सघनता जीपीएस मानीटिंग के साथ-साथ वाहनों के फील्ड में होने अथवा न होने वाहनों के चलने अथवा खड़े होने की सटीक जानकारी के लिये टेलीफोनिक सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया है इस सिस्टम में नगर आयुक्त ने टयूलिप के अन्तर्गत नगर निगम में ट्रेनिंग ले रहें छात्र-छात्राओं के साथ समीक्षा करते हुये उन्हें रोज़ाना वार्ड वाइज़ ड्राईवर/वाहन की लोकेशन सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी है।

*नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि कूड़ा और सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये नगर निगम के सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ अब रोज़ाना खड़े रहने अथवा कम चलने वाले वाहनों पर निगरानी रखने के लिये आई ट्रिपिल सी से कॉलिग सेवा शुरू करायी गयी है जिसमें टयूलिप स्टूडेंस वाहन चालक को फोन करेगें और वाहन चालक की जिम्मेदारी होगी सभी को सही लोकेशन व रिपोर्ट दें।*

नगर आयुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था को आने वाले दिनों में और प्रभावी बनाया जायेगा जीपीएस टै्रकिग और फोन कॉल के आधार पर जो वाहन खड़े है अथवा कम चल रहें है अथवा नहीं चल रहें है उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये सख्त कार्यवाई की जायेगी।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने सभी टयूलिप स्टूडेंट का परिचय लेते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामॅनायें दी और पूरी निष्ठा और लगन के साथ दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सीटीओ विनय कुमार राय स्टेनो ललित जौहरी देशदीपक, मीडिया सहायक अहसान रब टयूलिप स्टूडेंट अंजली हिमानी स्वाति आशीष अमन तुषार विश्वजीत आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *