अलीगढ़ जंक्शन ने किया, दो लाख सात ‘यूनिट’ बिजली का उत्पादन

अलीगढ़ जंक्शन द्वारा एक बार फिर सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बनाया गया है। अलीगढ़ जंक्शन इस वर्ष दो लाख सात यूनिट बिजली का उत्पादन सोलर एनर्जी के माध्यम से की है। वहीं सोलर एनर्जी उत्पादित कर 178 टन कार्बन उत्सर्जन को भी कम किया है।सौर मिशन के तहत उत्तर मध्य रेलवे ने सौर ऊर्जा उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है।

सोलर एनर्जी के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे में 124 लाख यूनिट बिजली उत्पादन किया है। 124 लाख यूनिट बिजली बनाकर उत्तर मध्य रेलवे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ स्वच्छ ऊर्जा से 10500 टन कार्बन उत्सर्जन भी कम किया है। वहीं अलीगढ़ जंक्शन द्वारा भी दोगुना बिजली उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया गया।

उत्कृष्ट रख-रखाव, सौर ऊर्जा संयंत्र के संचालन की सघन मॉनिटरिंग और सौर मिशन-2021-22 के तहत उत्तर मध्य रेलवे में सौर संयंत्रों की उत्पादकता सभी जोनल रेलवे में सबसे अधिक रही है। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अलीगढ़ जंक्शन और रिटायरिंग रूम के छतों पर सोलर पैनल इंस्टाल किए गए हैं।

जिससे इस वर्ष दो लाख सात हजार यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन किया गया। जो कि पिछले साल की तुलना में दोगुना के करीब है। सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार अलीगढ़ जंक्शन द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *