अलीगढ़:देश के आर्थिक विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा यह बजट:चौधरी ऋषि पाल सिंह

देश के आर्थिक विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा यह बजट:- चौधरी ऋषि पाल सिंह
अलीगढ़:
केंद्रीय बजट 2023 के महत्वपूर्ण विषयों एवं उसके दूरगामी सकारात्मक प्रभाव को सरल शब्दों में लोगों के बीच ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल ने मंडल स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु प्रत्येक मंडल पर मंडल पदाधिकारियों के साथ टीमों का गठन करके जनता के बीच ले जाने की बात कही ऋषि पाल सिंह ने कहा की बजट 45 लाख करोड रुपए का यह बजट किसानों के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा इस बजट के माध्यम से भारत के कृषि उत्पादों का विकास होगा अन्य योजना के अंतर्गत मोटा अनाज के उत्पादन और विपणन को बाजार तक पहुंचाने की योजना लेकर सरकार आई है जिससे हमारे किसान आत्मनिर्भर और समृद्धि चार्ली होंगे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित कराया है जिस का सर्वाधिक लाभ भार भारत को मिलेगा
देश के युवाओं किसानों के भविष्य को लेकर सरकार पूरी तरह विचार कर रही है, यह बजट युवाओं , महिलाओं, किसानों, नए स्टार्टअप्स को लेकर देश के आर्थिक विकास, भौतिक विकास, सैन्य विकास, ओर देश की समृधि को ध्यान में रखकर बनाया गया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील पांडेय जी ने बजट कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था को देखिए ओर आज की अर्थव्यवस्था में कितना बड़ा परिवर्तन हुआ है जहां 2014 में जब भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में सत्ता में आई उस समय भारत की 14 वे स्थान पर हुआ करता था आज का ये भारत सम्पूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था में 5 वे नम्बर पर एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आ रहा है हमारे भाजपा नेतृत्व ने मोदी जी के रूप में एक ऐसा प्रधानमंत्री ने नए भारत का रूप दिया है जिसकी कल्पना करना मुश्किल था।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर टकटकी लगाए देख रही है दुनिया मे जहां भी संकट आता है पूरे विश्व की निगाहें पीएम मोदी की तरफ देखती हैं राजेश भारद्वाज ने कहा कि वित्तमंत्री ने जो अमृत काल का बजट दिया है इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है अपने प्रदेश की बात करे तो यूपी तो एक्सपोर्ट का प्रदेश बन चुका है।जहाँ पहले लोग यूपी को बीमार राज्य कहते थे अब वही यूपी यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में 1 करोड़ 60लाख का निर्यात करता है।
जिलाउपाध्यक्ष उमेश राघव ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बजट की चर्चा हमे जन जन तक पहचानी है इसके लिए सभी कार्यकर्ता बूथ के हिसाब से लोगो को जानकारी दे।
जिला मंत्री अवध बघेल ने कहा हमारे मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि मोदी है तो मुमकिन है इसकी चर्चा अब विश्व स्तर और होती है उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों से सभी नतमस्तक है।
कार्यकम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन हरिश्चन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, विपिन गुप्ता, लालू महाजन, सुमित माहेश्वरी, अंकित गुप्ता, बॉबी, कौशलेंद्र, पुष्पाजंलि राजपूत, विपिन छोटू मंडल मंत्री बिपुल गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, ललित मोहन आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *