देवबंद- मां त्रिपुर बाला सुंदरी मेला प्रांगण में बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार निर्माण के संबंध में अंबेडकर जागरूक मंच

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 
देवबंद- मां त्रिपुर बाला सुंदरी मेला प्रांगण में बने महामंत्री रामकरण बौद्ध व मेंविभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित कर मेला शुरू होने से पूर्व अम्बेडकर द्वार निर्माण की मांग की।

उल्लेखनीय है कि पिछले 7 वर्षों से अंबेडकर जागरूक मंच एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग डॉक्टर अंबेडकर शताब्दी द्वार की निर्माण की मांग कर रहे हैं।

यह द्वार सन 1991 में अंबेडकर जागरुक मंच ने बनवाया था। सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर पालिका परिषद ने उप जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए मंच को एक पत्र लिखा था।

मंच ने कुछ मांगे नगरपालिका के सामने रखी थी , उन सभी मांगों को मानते हुए नगर पालिका परिषद ने डॉ आंबेडकर शताब्दी द्वार को अपने खर्चे से त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला प्रांगण में सरकारी जमीन पर पुनः स्थापित करने के हेतु एक स्वीकृति पत्र रामकरण बोध महामंत्री अंबेडकर जागरूक मंच को जारी किया था।

परंतु निरंतर द्वार निर्माण की मांग करने पर भी नगर पालिका परिषद ने द्वारा निर्माण नहीं किया। उप जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को मांगों का निस्तारण करने के लिए आदेशित कर दिया है ।

इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश एडवोकेट, दलित सेना जिला अध्यक्ष शिव कुमार, भीम आर्मी से दीपक बौद्ध, शौर्य अंबेडकर, रविकांत,

अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के सदस्य रामदास बौद्ध, भारतीय बौद्ध महासभा के मंडल महासचिव अजय बोध आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *