बीआरसी,दुद्धी पर हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ-

बीआरसी,दुद्धी पर हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ—
संवाददाता-उपेंद्र कुमार तिवारी जिला ब्यूरो (सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोमवार ,10 फरवरी को बीआरसी ,दुद्धी में शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का भव्य आगाज़ हुआ।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता दिल मोहम्मद व चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से सबसे पहले देवी सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।तत्पश्चात शिक्षक राजेश कुमार ने सरस्वती वंदना कर समां बांध दिया।मॉडल स्कूल कलकली बहरा प्रथम की प्रधानाध्यपिका श्रीमती वर्षा रानी के निर्देशन में विद्यालय की बच्चियों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति की गयी।इसके बाद अतिथियों के स्वागत के क्रम में केआरपी सर्वश्री शैलेश मोहन,नीरज कन्नौजिया, मो0 यूसुफ,रामरक्षा,अवधेश कन्नौजिया,एसआरपी संजय यादव व जितेन्द्र चौबे आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु पूरी निष्ठा व लगन से प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए राष्ट्र निर्माण में सशक्त योगदान देने का आवाहन किया।विशिष्ट अतिथि चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि अब डिजिटल युग आ चुका है अतः आप शिक्षक भी स्वयं को हाईटेक करने के लिए समय समय पर प्रशिक्षण लेते हुए अपने ज्ञान का प्रसार करें। उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान सबसे ऊंचा होता है और आप शिक्षक सदैव वंदनीय हैं।श्री शैलेश मोहन ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्यो में नवीनता व रोचकता आती गए।साथ ही उन्होंने आरटीई एक्ट पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर सर्वश्री शकील अहमद,चन्द्रेश मौर्य,मुसईराम, श्यामबिहारी चौधरी, गौरव चौधरी,अनिल यादव,लक्ष्मीकांत, अरुण राय, बिहारी लाल,वरुण यादव,ब्रह्मदेव,कुलदीप, आनन्द त्रिपाठी, अनुराग तिवारी,पीयूष, विकास,प्रियंशा, शशिप्रभा,मीरा यादव,उर्मिला, ज्योति,मोनिका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *