राशन वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। दो महीने में करीब 69 कुंतल गल्ला घोटाले का आरोप।

राशन वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
दो महीने में करीब 69 कुंतल गल्ला घोटाले का आरोप।
संवाददाता-उपेंद्र कुमार तिवारी जिला ब्यूरो (सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
दुद्धी।बभनी ब्लाक क्षेत्र के गोहड़ा ग्राम में आज सोमवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध लामबन्द हो कर नारेबाजी करने लगे।खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि यादव ग्रामीण महादेव, बोधन सोनिया देवी, राजवती, कमला देवी , सविता,शिवलोचन देवराज सिंह ,देवीदयाल यादव ,श्याम बहादुर यादव आदि ने बताया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण में हर महीने घोटाला किया जा रहा है जनवरी महीने
में करीब 100 से अधिक लोगो को गल्ला नही मिला है जिसमे करीब 20 कुंतल गल्ले का घोटाला हुआ है वही फरवरी महीने करीब 49 कुंतल गल्ला घोटाला हुआ।आदिवासी बाहुल्य गोहड़ा ग्राम में कुल 585 कार्डधारक है जिसमे करीब 275 कार्ड धारकों अभी तक गल्ला नही मिला और कोटेदार द्वारा गल्ला वितरण किये जाने की पर्ची व पैसा भी ले किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि यादव के साथ कुछ ग्रामीणों ने राशन का स्टॉक देखा तो पाया कि वर्तमान में 9 कट्टी चावल व 4 कुंतल गेहू ही शेष बचा है जबकि सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ताओं को राशन नही मिला है
कोटेदार रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि गल्ला उठान में ही कम मिलता है।राशन वितरित न होने से ग्रामीणों ने कोटेदार की दुकान पर जम कर नारेबाजी किया।
उधर इस मामले में एसडीएम सुशील कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी अगर इसमें सत्यता पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *