अलीगढ़:भुजपुरा निवासी फैसल जमील वेब सीरीज में दिखेंगे सोनाक्षी सिन्हा के साथ..

फ़ैसल जमील, अलीगढ़ (भुजपुरा) के रहने वाले हैं।जो के अब ज़्यादातर मुंबई और दिल्ली में ही रहते हैं।


इनकी बारह मई को एक वेब सीरी़ज रिलीज़ होने वाली है। जिसका टीज़र आ चुका है,टीज़र की शुरुआत फ़ैसल जमील के
एक लंबे डायलॉग से होती हैं।इसका ट्रेलर 3 मई को आयेगा सीरी़ज का नाम है “दहाड़” जो कि एमाज़ोन प्राइम पे रिलीज़ होगी। जिसको डायरेक्ट किया है ” रीमा कागती और रुचिका ऑब्रोय ने। रीमा कागती पहले अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” और आमिर खान की फिल्म “तलाश” डायरेक्ट कर चुकी हैं।
सीरीज़ में लीड रोल में दिखेगी सोनाक्षी सिन्हा। उनके अलावा
विजय वर्मा,गुलशन देवय्या और सोहम शाह भी हैं।
फ़ैसल जमील इस सीरी़ज में एक बहुत ही ख़ास रिपोर्टर का कैरेक्टेर निभा रहे हैं। जो के सच्चाई की तह तक जाता है, और उसे लोगों के सामने लाने की कोशिश करता है।
इस रोल के लिए उन्होंने मुंबई में लगभग तीन राउंड का ऑडिशन दिया था।
फ़ैसल जमील इसे पहले MX player के लिए “कुकीज़ ” नाम की एक वेब सीरी़ज कर चुके हैं। जो के इनकी पहली सीरीज़ थी।
उसके बाद उन्होंने एक अनाम फिल्म मे लीड रोल किया है। और रेडीओ में एक लव स्टोरी “रोड साइड रोमियो” के मुख्य चरित्र
“गर्वित श्रीवास्तव” के लिए अपनी आवाज़ दी, जो के स्पोटीफ़ाय पे मौजूद है।
फ़ैसल जमील ने अपने अभिनय की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, ड्रामा क्लब से की थी। जहाँ उन्होंने 50 से ज़्यादा नाटक किये। वहाँ उन्होंने सर सैयद अहमद खाँ जी का चर्चित कैरेक्टेर निभा कर लोगों का दिल जीत लिया। उनके अभिनय को देखकर एक हज़ार से ज्यादा लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
उसके बाद उनका एशिया के सबसे बड़े फ़िल्म संस्थान
“फ़िल्म एंड टेलीवीज़न इंस्टिट्युट ऑफ इंडिया, पुणे में उनका सेलेक्शन हो गया। जहाँ पूरे भारत में से सिर्फ़ दस लोगों का चयन होता है। राजकुमार राव, मिथुन चक्रवती, शत्रुघ्न सिन्हा,जया बच्चन,नसीरुद्दीन शाह,ओम पुरी जैसे कई बड़े अभिनेता भी वहीं से ही अभिनय का प्रक्षिशड़ लेकर निकले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *