माँ शकुंतला हॉस्पिटल दुद्धी में प्रसव के बाद मृतक महिला के पिता विजय गोड़ ने प्रभारी निरीक्षक को दिया तहरीर, और न्याय की लिये लगाया गुहार,

उपेन्द्र तिवारी/कृपाशंकर अग्रहरि ब्यूरो दुद्धी सोनभद्र

शकुंतला हॉस्पिटल दुद्धी में प्रसव के बाद मृतक महिला के पिता विजय गोड़ ने प्रभारी निरीक्षक को दिया तहरीर, और न्याय की लिये लगाया गुहार,

तहसील मुख्यालय दुद्धी में स्थित माँ शकुंतला हॉस्पिटल में प्रसव के बाद की मौत से बिलखते परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दिया तहरीर एफआईआर दर्ज कर न्याय की लगाई गुहार। मृतक प्रसुता के पिता विजय ने बताया कि हमारी लडक़ी सरिता देवी की शादी बीते वर्ष पहले शिवपूजन निवासी लखमापुर थाना मिर्जापुर में हुई थी। लड़की हमारे निवास स्थान स्टेशन रोड दुद्धी में गर्भावस्था को देखते हुए अपने पुत्री को होने वाली डिलीवरी के लिए लाया हुआ था जो 14 जनवरी को सुबह करीब 7:30 बजे मां शकुंतला हॉस्पिटल दुद्धी में डॉ मंगला प्रसाद पटेल की देखरेख भर्ती कराया गया। और सुबह 9:30 बजे सरिता का बच्चा नॉर्मल रूप से पैदा हुआ जच्चा व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ था। पर डॉ मंगला प्रसाद पटेल अपने कंपाउंडर के साथ मिलकर ग्लूकोस की पानी की बोतल लगाकर कंपाउंडर के भरोसे अस्पताल से फरार हो गया। जिससे आज शाम करीब 6:00 बजे अचानक तबीयत खराब होने लगी और प्रार्थी के पुत्री सरिता की तबीयत अचानक गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने शव के साथ बच्चे को बाहर निकालने की बात कहने लगा और कहा कि डॉ मंगला पटेल ने हॉस्पिटल के बाहर भेजने के लिए बोले है। इसके बाद कोतवाली पुलिस व अन्य लोगो की सूचना दिया गया है। मौके पर पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने हॉस्पिटल से पांच मरीजों को एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। नवजात शिशु की हालात को देखते हुए सीएचसी दुद्धी में लाया गया है जहां इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लिया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *