बेसिक शिक्षक व प्राइवेट विद्यालयों के सहयोग से 165 पैकेट खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर

संवाददाता- कृपा शंकर अग्रहरी (गुड्डू ) दुद्धी ब्लाक क्राइम ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (उ0 प्र0) मो0-9451524415

शिक्षा परिषद के अध्यापकों ने प्राइवेट विद्यालयों के सहयोग से प्रशासन को खाद्यान्न व आवश्यक सामग्री का 165 पैकेट किया सुपुर्द 

दुद्धी-सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के दिशा निर्देश व खण्ड शिक्षाधिकारी आलोक यादव के नेतृत्व में दुद्धी ब्लाक में कार्यरत सरकारी शिक्षक व व क़स्बे में संचालित प्राइवेट विद्यालयों के सहयोग से आज शाम दुद्धी तहसील प्रशासन को 165 पैकेट खाद्यान्न सामग्री दिया गया। शिक्षकों के सहयोग से प्राप्त इन खाद्य सामग्री को तहसील प्रशासन अब जरूरतमंदों में बंटवायेगी।

प्रत्येक पैकेट में 5 किलो चावल ,5 किलो आट, 2 किलो आलू आधा किलो तेल ,एक पैकेट नमक माचिस 1 किलो दाल आदि सामग्री सम्मिलित है। ब्लाक अध्यक्ष,वरिष्ठ अध्यापक शैलेश मोहन ने बताया कि आज हम लोगों के सामूहिक सहयोग से लाक डाउन व भयावह की स्थिति देखते हुए सभी विद्यालयों के सहयोग से जिसमें जेम्स इंग्लिश मीडियम के द्वारा 50 पैकेट, सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के ओर से 35 पैकेट ,डीएलसी पब्लिक स्कूल 20 पैकेट , शेष पैकेट हम लोगों के द्वारा आज तहसील प्रशासन को सुपुर्द किया गया । जैसा कि लॉक डाउन के अभी 7 दिन बीते हैं अगर आगे भी हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम लोग अपना बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। इस मौके बीआरसी शैलेश मोहन ,श्याम बिहारी, नीरज कनौजिया,अविनाश गुप्ता वाह वाह, विवेक तिवारी,नबीअख्तर, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *