विंढमगंज सरकार के दिशा निर्देश पर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया मौके में निरीक्षण करने थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं विकास खण्ड अधिकारी

विंढमगंज सरकार के दिशा निर्देश पर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया मौके में निरीक्षण करने थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं विकास खण्ड अधिकारी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र जो सटे राज्य झारखंड से लगा हुआ है इस इलाके से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में दूसरे शहरों में गए मजदूर ग्रामीण इलाकों से होकर गुजर रहे हैं बनारस से चले बंशीधर नगर झारखंड के अहीरपुरवा गांव निवासी सुरेश पासवान, रामकुमार, सीताराम, रमेश कुमार यादव, पवन कुमार ने बताया कि ट्रकों के माध्यम से चल कर हाथीनाला तक आया वहां से खाद्य सामग्री   ढो रहे वाहन के माध्यम से विंढमगंज तक आया परंतु मेन रोड पर पुलिस का पहरा होने के कारण ग्रामीण रास्तों से रमुना अपने घर जा रहा हूं वहीं सरकार के दिशा निर्देश पर आज बूटबेढ़वा ग्राम पंचायत में स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है आज सुबह से ही ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव राघवेंद्र व अरशद ने आधा दर्जन सफाई कर्मियों के साथ स्कूल की साफ सफाई कराई जा रही है मौके का निरीक्षण करने आए खंड विकास अधिकारी दुध्दी रमाशंकर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस सेंटर पर 100 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाना जाने का आदेश मिला है परंतु विद्यालय में जगहअभाव के कारण अभी  मात्र 60 बेड का ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का काम चल रहा है जो आज देर शाम तक बनकर कंप्लीट हो जाएगा मौके का स्थलीय निरीक्षण में पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर को बनाने में लगे सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस क्वॉरेंटाइन सेंटर को सुव्यवस्थित बनवा दिया जाए तथा इस सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए खाने पीने के लिए समुचित व्यवस्था तथा समय-समय पर हाथ को अच्छी तरह से धुलने के लिए लिक्विड साबुन रखा जाए तथा इन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए दो शिफ्ट में 4-4 सफाई कर्मियों की ड्यूटी के साथ-साथ प्रशासन की तरफ से गार्ड की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *