दिल्ली के एक कार्यक्रम ने देश को डाला खतरे में

संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन/चोपन/सोनभद्र
पुरे देश में लॉग डाउन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम की वजह से आज सारा देश मुसीबत में फस गया है l 3000 से भी ज्यादा लोगो की भीड़ वहाँ जुटाई गई l इस बात का पता तो तब चला जब तमिलनाडु के एक 65 वर्ष के बुजुर्ग मौलवी की मौत हुई l जांच में वो पॉजिटिव पाया गया l जांच की गई तो पता चला की वो तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम से लौटा था l इसी तरह कर्नाटक से 1, तेलंगाना में 6 और दिल्ली में 1की मौत की जांच हुई तो सभी पॉजिटिव पाए गए और सभी दिल्ली की तबलीग़ी ज़मात से लौटे थे l इसके बाद प्रशासन ने वहाँ छापा मारा तो वहाँ लगभग 1000 की तादात में लोग पाए गए l तबलीगी ज़मात के लोगो के टेस्ट में 24 पॉजिटिव पाए गए l बाकी लोगो की जांच जारी है l 300 लोगो की खोज भी जारी है जो अब पता नही कहा जा चुके है lअबतक पता नही कितने लोगो को कोरोना नामक मौत बाट चुके होंगे l आप सभी लोग अपने आस पास बाहर से आने वालों से दूर रहे और ऐसे लोगो को घरों में रहने को कहे l अब पता नही देश में कौन कोरोना पॉजिटिव निकल जाए l इस एक तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम ने आज पुरे देश को मौत के मुँह में धकेल दिया l सभी लोग अब अपने घरों में रहे और प्रशासन को सहयोग दे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *