झारखंड राज्य के सटे जिला गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण काफी दहशत का माहौल हो गया है

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र–  स्थानीय थाना जो झारखंड राज्य के गढ़वा जिला से सटा हुआ है इस बॉर्डर क्षेत्र से सटे हुए गांव धरतीडोलवा, बुटबेढवा, मुडीसेमर, मेदनीखाण, छतरपुर, छतवा, गोइठा, बैरखण, बरखोरहा गांव में संपर्क मार्ग झारखंड व उत्तर प्रदेश में आने जाने के लिए बना हुआ है

इन मार्गों पर आज विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के आला हकीम के निर्देश पर संबंधित गांव के ग्राम प्रधान के सहयोग से बांस बल्ली के सहारे बैरिकेडिंग करके बंद कराया गया तथा इन गांवों के संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि झारखंड राज्य के सटे जिला गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण काफी दहशत का माहौल हो गया है इसलिए अब इन रास्तों पर पंचायत के द्वारा निर्धारित किए गए 5 सदस्य टीम व चौकीदार हर वक्त निगरानी करेगी तथा किसी भी सूरत में इन रास्तों से झारखंड के लोगों को नहीं आने देने की सख्त हिदायत दी गई व हर हाल में सोशल डिस्टेंस, समय-समय पर अपने आपको साबुन के द्वारा साफ सुथरा करते रहने  के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करने की कड़ी हिदायत दी गई ,ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि अपने खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना घरेलू काम आवश्यकता अनुसार करेंगे इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान, सुधीर पासवान, ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, सुरेश पाल, गरीबा पाल, अमर सिंह गौड़ सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *