सावन में निकलने वाले कावड़ यात्रा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सावन में निकलने वाले कावड़ यात्रा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र जो झारखंड व छत्तीसगढ़ बार्डर से सट्टा है आज थाने पर सावन मास में कांवड़ यात्रा सहित शोभायात्रा जो विगत वर्षों से निकलता रहा है उस पर नगर के कांवर यात्रा समितियों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर कांवड़ यात्रा एवं शोभायात्रा स्थगित कर दिया है बुटबेढवा प्रधान पवन रजक ने कहा कि आगामी सावन मास में निकलने वाली शोभा यात्रा वैश्विक महामारी करोना को दृष्टिगत रखते हुए साथ में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इस नाते नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में निकलने वाले कांवड़ यात्रा एवं शोभा यात्रा को स्थगित कर दिया गया है

साथ में कांवर समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन करता हूं कि इस प्रकार का कोई आयोजन न करें जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार ना रह सके बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाप्रभारी रवीन्द्र प्रसाद ने कहा कि हम आए सभी समितियों के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर किसी भी आयोजन को ना करने का फैसला लेकर देश हित में काम किया है इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, वेद मोहनदास, पवन कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र शाह, ओम प्रकाश, नंदकिशोर गुप्ता, गगन कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, उदय कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, अभिषेक प्रताप सिंह, रुपेश केशरी, हर्षित प्रकाश, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *