5 पॉजिटिव पेशेंट की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने  धुरकी  एवं सगमा प्रखंड के सभी गांव एवं पंचायतों में अलर्ट जारी कर दिया है

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVEसवांददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

विंढमगंज सोनभद्र-  स्थानीय थाना जो झारखंड राज्य के गढ़वा जिला  से सटा हुआ है स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव मुडीसेमर,मेदनीखाण, छतवा, छतरपुर, बुटबेढवा, धरतीडोलवा, बरखोरहा गांव से सट्टे गढ़वा जिला के थाना धुरकी , बंशीधरनगर व भवनाथपुर  में कोरोना के 20 पॉजिटिव पेशेंट बीते शुक्रवार की रात्रि  राजधानी रांची के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल इंस्टिट्यूट से रिपोर्ट मिलने के बाद गढ़वा जिला के उपायुक्त हर्ष मंगला के निदेश पर धुरकी प्रखंड में अलर्ट  जारी कर दिया गया  बताते चलें कि धुरकी प्रखंड से 5 पॉजिटिव पेशेंट की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने  धुरकी  एवं सगमा प्रखंड के सभी गांव एवं पंचायतों में अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही उन्होंने सभी प्रधान को कहा है

कि 1 मई 2020 से गुजरात राज्य एवं  महाराष्ट्र से आए हुए व्यक्तियों को कोरनटाइन  करने की प्रक्रिया तेजी से जारी कर दिया है इन्होंने अहले सुबह 5:00 बजे से क्षेत्र के विभिन्न गांवों पंचायतों में घूम कर होमकोराइंट  में रह रहे लोगो को घर से उठाकर सेम्पल जांच करने हेतू सरकारी कोरांटाइन सेन्टर  प्लस टू उच्च  विद्यालय धुरकी वही सगमा में स्नोउत्तर उच्च विद्यालय बीरबल रखा जा रहा हैं सूरत एवं महाराष्ट्र से आए लोगों को सेम्पल जांच रिपोर्ट आने तक लोगों सेन्टर मे ही रखा जायेगा।खबर लिखे जाने तक धुरकी मे 46 व सगमा मे 10 लोगो को सेन्टर मे रखा गया है। वही थाने के दरोगा रवीन्द्र प्रसाद के द्वारा बताया गया कि सटे राज्य झारखंड के गढ़वा जिला में कोरोना के इतनी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद विंडमगंज थाना क्षेत्र के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है तथा किसी भी तरह का कोई आवागमन नहीं होने दिया जा रहा है बॉर्डर से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन तलाशी व चेकिंग करने के बाद ही मालवाहक गाड़ियों को तथा पास लेकर चलने वाले गाड़ियों को नियमों के अनुसार आने जाने की अनुमति दी जा रही है तथा पूर्णरूपेण एहतियात बरती जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *