अलीगढ़:ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले,लड़ी जाएगी पत्रकारों की लड़ाई:-सुखबीर शर्मा

ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले, लड़ी जाएगी जनपद के पत्रकारों की लड़ाई:- सुखबीर शर्मा

अलीगढ़। अब जनपद के पत्रकारों की लड़ाई ग्रामीण पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले लड़ी जाएगी जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने मासिक बैठक में कहा कि एकता में ही संगठन है। मासिक बैठक में पत्रकारों ने संगठन को गतिशील बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
बताते चलें अलीगढ़ शहर स्थित लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर धाम मंदिर के मीटिंग हॉल में ग्रामीण पत्रकार यूनियन उ.प्र के अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के दिशा निर्देशानुसार संगठन की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में खैर तहसील अध्यक्ष उमेश कुमार बर्मन ने कहा कि हम सब एक हैं उसी का नाम संगठन है। हमारी एकता से संगठन चलेगा। गभाना तहसील अध्यक्ष शकुन ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इगलास तहसील अध्यक्ष बहादुर सिंह ने भी संगठन को गतिशील करने के लिए अपने विचार विमर्श बैठक में रखें। मंच पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार शर्मा व मंच पर उपस्थित पत्रकार साथी हृदेश चौधरी, राकेश गौतम, गोविंद पचौरी, अमित अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, डोली शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, बहादुर सिँह, पंकज शर्मा, सुमित ठाकुर आदि बरिष्ठ पत्रकार बन्धुओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। ग्रामीण पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक में पत्रकार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने 40 सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा को अपना समर्थन सौंपा। वह आज अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के संगठन में अपने दल बल के साथ सम्मिलित हो गए। सुखबीर शर्मा ने सभी पत्रकारों का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया। वहीं जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हरसंभव तैयार हैं। आगामी आने वाले हफ्ते में सभी तहसील इकाइयों की बैठक होगी। वह सभी बैठकों में स्वयं उपस्थित होंगे। तहसील इकाइयों की बैठक में पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर विशेष चर्चा होगी। समस्त तहसीलों की बैठक के उपरांत जिला प्रशासन को समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र भेजा कर उच्च अधिकारीयों मिल कर निराकरण करया जाएगा। बैठक समापन के दौरान दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा ने भी पहुंचकर पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने में उनका सहयोग प्रदान करें, वह पत्रकारों के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने बैठक के दौरान पत्रकारों को अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की रूपरेखा व इसके महत्व को भी विशेष तौर पर समझाया। बैठक का सफल संचालन ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में खैर, इगलास, गभाना, कोल, अतरौली महानगर क़े अध्यक्ष गणों क़े साथ समस्त जनपद क़े करीब सात दर्जन पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *