रेनुकूट के ईएसआई अस्पताल का हो जीर्णोद्धार- वर्कर्स फ्रंट ओबरा ‘सी‘ के मजदूरों की ईएसआई कटौती बंद कर उनका जमा पैसा हो वापस

उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी ब्यूरो (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
रेनुकूट के ईएसआई अस्पताल का हो जीर्णोद्धार- वर्कर्स फ्रंट ओबरा ‘सी‘ के मजदूरों की ईएसआई कटौती बंद कर उनका जमा पैसा हो वापस
ऽ दिनकर कपूर ने दिया निदेशक ईएसआई कानपुर को पत्रक
सोनभद्र, 11 दिसम्बर 2019, रेनुकूट स्थित ईएसआई अस्पताल का जीर्णोधार करने, यहां विशेषज्ञ डाक्टरों समेत सम्पूर्ण स्टाफ की नियुक्ति करने, आम जनता को भी इसमें इलाज की सुविधा देने, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद ओबरा ‘सी‘ के मजदूरों के वेतन से जारी ईएसआई की कटौती बंद करने व उनका जमा पैसा मय ब्याज वापस करने, सोनभद्र के अनपरा, ओबरा, लैंकों, आल्ट्रा टेक, खनन व क्रशर श्रमिकों को ईएसआई का लाभ देने सम्बंधी मांगों पर आज श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर व एक्टू जिला सचिव राणा प्रताप सिंह ने कानपुर में उ0 प्र0 के ईएसआई निदेशक मिलकर पत्रक दिया।
पत्रक में उन्होंने रेनुकूट स्थित जिले के एकमात्र ईएसआई अस्पताल की दुर्दशा को लाते हुए इसके तत्काल जीर्णोधार की मांग की। पत्रक में कहा गया कि मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी भारत सरकार की कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) को तमाम पत्रक देने के बावजूद पिछले दो सालों से लागू नहीं किया जा रहा है। रेनुसागर जैसे कुछ एक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लागू किया भी गया वहां भी लाखों रूपए की कटौती करने के बावजूद अभी तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के बारे में कहा है कि चूंकि यह श्रमिक निर्माण कर्मकार बोर्ड से लाभाविंत है इसलिए न तो इनसे ईएसआई का अंशदान लिया जायेगा और न ही इनको इसका लाभ दिया जायेगा बावजूद इसके निर्माणाधीन ओबरा ‘सी‘ परियोजना में मजदूरों के वेतन से ईएसआई अंशदान काटा जा रहा है जो अवैधानिक है। इसलिए मय ब्याज यह पैसा मजदूरों व सेवायोजकों को वापस करना चाहिए। क्षेत्रीय निदेशक ने इन सवालों पर विधि के अनुरूप कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। दिनकर कपूर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यदि यह मांगें पूरी नहीं होती तो मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए ईएसआई को लागू कराने हेतु जिले में बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *