भाजपाइयों ने मनाया सुशासन दिवस,असहायों को बाटें कम्बल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है भाजपा

भाजपाइयों ने मनाया सुशासन दिवस,असहायों को बाटें कम्बल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है भाजपा
उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी तहसील ब्यूरो / सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
दुद्धी-सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। कस्बे में स्थित महावीर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा चंदौली, विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी सेवा निवृत्त जिला जज रहे जबकि अध्यक्षता दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।

इसके बाद मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है। इसमें हर व्यक्ति का सम्मान है। अटल जी का जन्म दिवस हम लोग सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। अटल जी की लोकप्रियता अपनी पार्टी के अलावा विपक्ष में भी अधिक थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज सिंह बबलू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अटल जी के द्वारा कही गयी बातों को आत्मसात करने की जरूरत है। इससे पूर्व कार्यक्रम को सुरेन्द्र प्रताप सिंह,दिलीप पाण्डेय एड ने भी सम्बोधित किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य प्रमुख जनों के द्वारा असहायों को कम्बल भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सूरजदेव सेठ,दीपक शाह,राहुल एड, अनुरोध भोजवाल, धनंजय रावत,भोलू जायसवाल, मनीष जायसवाल, संजू तिवारी,प्रेमनारायण सिंह मोनू,सुभेष मौर्य, त्रिभुवन यादव,अंशुमान रॉय,सौरभ जौहरी, रजत राज,मनोज तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सन्चालन मनोज मिश्रा एड ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *