सीएसपी संचालक के द्वारा 8 हजार की अबैध निकासी

सगमा(गढ़वा): प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के पुतुर गांव में संचालित ऑक्सीजन कंपनी के द्वारा चल रहे एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र से आठ हजार रुपये अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इसको लेकर पुतुर गांव निवासी विश्वनाथ यादव ने खाते से अवैध हुई निकासी की पैसा वापस कराने की मांग प्रशासन से किया है, तथा जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। इसकी जानकारी देते हुए भुक्तभोगी विश्वनाथ यादव ने बताया कि पिछले 21 अगस्त 2019 को गांव में चल रहे आनंद कुमार यादव के एसबीआई सीएसपी में आधार से अंगूठा लगाकर अपना खाता संख्या 34 219 54606 से 8000 हजार का अबैध निकासी कर लिया गया है। निकासी के होने के बाद कुछ दिन में पता चला कि पैसा मेरा खाता से 8000 हजार रुपये मेरे खाता से निकासी कर लिया गया है। विश्वनाथ यादव ने बताया कि मैंने नगर उंटारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से स्टेटमेंट निकलवा लाया तो उसमें आनंद यादव का सीएसपी कोड संख्या 10371772 से 21 अगस्त 2019 को ही मेरे खाता से निकासी किया गया। उसके बाद भुक्तभोगी ने सीएसपी संचालक के पास पैसा की मांग किया तो सीएसपी संचालक बोला कि पैसा निकासी के दौरान कम्पनी वाला काट लिया है। जिस दिन कम्पनी वाला पैसा वापस कर देगा उसी दिन पैसा देंगे। लेकिन करीब 4 माह बीत गए संचालक के द्वारा पैसा वापस नहीं की गई । संचालक द्वारा कहा जाता है कि आपका पैसा मेरे खाता से भी कट गया है, ऊपर के खाते में पैसा वापस आएगा तो आपको पैसा दिया जाएगा। । भुक्तभोगी ग्राहक ने खाते में रूपया पैसा वापस करने की मांग किया है। इस संबंध सीएसपी संचालक आनन्द यादव से पूछे जाने पर बताया कि पैसा निकासी के बाद कई लोगों का पैसा कंपनी के द्वारा काट लिया गया है जब तक कंपनी के द्वारा पैसा वापस नहीं करता है तब तक पैसा ग्राहक को नहीं देने पाएंगे। जब इस मामले को लेकर जब पत्रकार ने पूछा तो सीएसपी संचालक के द्वारा दबंगई भाषा का प्रयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *