सत्संग के माध्यम से दिया शाकाहार का संदेश ,दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गांव में आयोजित हुई सत्संग धर्म कार्यक्रम

उपेन्द्र कुमार तिवारी ब्यूरो सोनभद्र

दुद्धी। बाबाजयगुरुदेव का संदेश देने के लिए सोमवार को टेढ़ा गांव में आध्यात्मिक सत्संग हुआ। सत्संग में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीशचन्द चन्द यादव ने श्रद्धालुओं को शाकाहारी रहकर स्वच्छ समाज का विकास करने सभी जीवों पर दया करके समानता का व्यवहार अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने शराब, मांस मछली का त्याग कर स्वच्छ जीवन जीने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में बढ़ रही बुराई का मुख्य कारण शराब एवं मांस है ।समाज से बुराइयों को हटाना है तो पहले शराब और मांस को हटाना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि शराब बुद्धिनाशक नशा है इससे कभी देश का भला नही हो सकता बल्कि तन मन और धन तीनों का ह्रास होता है।सुबह करीब 11 बजे से सायं 3 बजे तक सत्संग कार्यक्रम चला इसके बाद श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रासाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर रमेश जायसवाल, उदयराज यादव,आर के यादव,रामकुमार यादव,अशोक यादव,आयोजक मण्डल के शिवशंकर ,कालीचरण, गुलाबचन्द ,यदुनाथ यादव ,रामप्रसाद यादव,देवचंद ,विजयशंकर यादव सहित भारी संख्या में जय गुरुदेव सत्संगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *